यूपी लोक कल्याण मित्र भर्त्ती 2023: ऑनलाइन आवेदन, UP Lok Kalyan Mitra Vacancy

UP Lok Kalyan Mitra Vacancy 2023 | उत्तर प्रदेश लोक कल्याण मित्र भर्ती ऑनलाइन आवेदन | Lok Kalyan Mitra Bharti 2022 | लोक कल्याण मित्र Online Form | Lok Kalyan Mitra Yojana

नमश्कार दोस्तों आज हम आपको उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा शुरू की गयी स्कीम के अंतग्रत साड़ी जानकरी प्रदान करने जा रहे है। उत्तर प्रदेश सरकार ने 7 अगस्त को कैबिनेट की बैठक का आयोजन किया गया था। इस कैबिनेट की बैठक का मुख्य उद्देश्य केवल मूल रूप से सरकारी नौकरी एव सरकारी योजनाओं और अन्य देश के विकास के लिए योजनाओं पर निरंतर कार्य किये जायेगे। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा कैबिनेट बैठक के दौरान यूपी लोक कल्याण मित्र भर्त्ती ” को शुरु किया गया था।

राज्य सरकार 822 ब्लॉक (प्रत्येक ब्लॉक 1 सेलेक्ट होगा। इस स्कीम के अंतर्गत लड़के एवं लड़कियों के लिए 30% आरक्षण होगा और इस योजना के माध्यम से राज्ये में रोज़गार को बढ़ोतरी मिलेगी और कई बेरोजगारों को रोजगार का अवसर प्राप्त होगा।

यदि आप UP Lok Kalyan Mitra Vacancy 2023 के अंतग्रत और जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं जैसे इसके अंतग्रत आवेदन कैसे करें , इसके लाभ तथा विशेषताएं , पात्रता एव शर्ते , महत्वपूर्ण दस्तावेज़ आदि तो आज हम आपको अपने इस छोटे से लेख के माध्यम से इस योजना से जुड़ी सारी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे आपसे निवेदन है की आप इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

UP Awas vikas Yojana

UP Lok Kalyan Mitra Vacancy 2023

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा शुरू की गयी स्कीम यूपी लोक कल्याण मित्र भर्ती” राज्य सरकार की एहम और सबसे अलग योजनाओ में से एक योजना है। इस Uttar Pradesh Lok Kalyan Mitra Vacancy के तहत राज्ये सरकार 900 पदों पर भर्ती करेंगी। और इसके अलावा जो भी चयनित उमीदवार हैं उनको सरकार द्वारा यूपी लोक कल्याण स्कीम के तहत काम करने का मौका प्रदान किया जायगा। उमीदवार को रोजगार सिर्फ एक वर्ष के लिए प्रदान होगा उसके बाद उमीदवार को रिन्यूअल करना पड़ेगा। यूपी लोक कल्याण मित्र एक वर्ष के लिए होगी जो हर साल रिनुवल की जाएगी |

UP Lok Kalyan Mitra Vacancy

Key Highlights Of UP Lok Kalyan Mitra Bharti 2023

योजना का नामUP Lok Kalyan Mitra Vacancy
 उदेशिये क्या है यूपी लोक कल्याण मित्र भर्ती
 राज्य का नाम उत्तर प्रदेश
 किसके द्वारा शुरू की गयी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा
 घोषणा की तारीख वर्ष 2018 में
 कार्यान्वयन दिनांक अभी उपलब्ध नहीं
 रिक्तियां 824 पद
 आवेदन प्रोसेस ऑनलाइन/ ऑफलाइन
 ऑफिसियल वेबसाइट Click Here

यूपी फ्री लैपटॉप योजना

UP Lok Kalyan Mitra Vacancy के पात्रता एव शर्ते

  • इस योजना के अंतग्रत आवेदन के लिए आवेदक की उम्र 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए।
  • योजना के तहत आवेदन के लिए आवेदक उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना के लिए आवेदक इंजीनियर,कला ,मेडिकल ,का होना चाहिए।
  • उमीदवार को कम से कम 2 साल का सोशल मीडिया का एक्सप्रींयस होना चाहिए।

उत्तर प्रदेश लोक कल्याण मित्र भर्ती के लिए वेतन विवरण:

  • UP Lok Kalyan Mitra Vacancy को वेतन के रूप में 30,000 हजार रुपए और भत्ता के रूप में 5,000 रुपए प्रदान किये जायेंगे।
  • लोक कल्याण मित्र भर्ती स्कीम के तहत सरकार द्वारा 25,000 राज्य के स्तरीय और भत्ता के रूप में 5,000 हजार रुपए प्रदान किये जायेंगे।
  • और एक लिखित परीक्षा के माध्यम से 1 वर्ष के लिए कार्य प्रदान किया जायेगा। इसके परीक्षा के लिए प्रदेश के सभी इच्छुक नागरिको को इस स्कीम के अंतग्रत ऑनलाइन आवेदन करना होगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी की एक बैठक के आयोजन में 7 अगस्त 2018 को एक बैठक हुई थी। कैबिनेट मंत्री जी के द्वारा इस बैठक में लोक कल्याण मित्र योजना को शुरू करने का फैसला लिया गया था।

उत्तर प्रदेश लोक कल्याण मित्र भर्ती 2023 के लिए आवेदन कैसे करें

  • यदि आप इस UP Lok Kalyan Mitra Vacancy के तहत आवेदन करना चाहते हैं और इस का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको निचे दिए गए तरीके का पालन करना होगा।
  • सबसे पहले उमीदवार को UPPSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायगा।
  • आप आपको होमपेज पर UP Lok Kalyan Mitra Vacancy के विकल्प को खोजना होगा।
  • अब आपको उस विकल्प पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद आपके सामने Application Form खुल जायगा।
  • आपको अब एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक पढ़ के भर देंना होगा।
  • अब आपको ऑनलाइन शुल्क करने की आव्यशकता पड़ेगी।
  • आवेदन पत्र सबमिट करने से पहले प्रक्रिया की सही से जांच कर लें।
  • अब उसके आप सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
  • होगया आवेदन अब इसकी रशीद और अपना आवेदन पत्र अपने पास रक्खे।
  • हमारे इस लेख को भी एक बार पढ़े UP Abhyudaya Yojana 2022
Download UP Lok Kalyan Mitra Vacancy Admit Card
  • आवेदन करने के कुछ दिन बाद परीक्षा के लिए Admit Card जारी किया जायेगा।
  • सभी उमीदवार Admit Card को ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है।
  • आपके परीक्षा की तिथि भी ऑफिसियल वेबसाइट के द्वारा बता दी जाएगी।
  • एडमिट कार्ड मिलने के बाद आप परीक्षा देने के लिए योग्य है।
  • लीखित परीक्षा के बाद उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लोक कल्याण मित्र भर्ती का रिजल्ट आप ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन देख सकते है।

यूपी लोक कल्याण मित्र नवीनीकरण प्रक्रिया

  • इसके लिए सभी सिलेक्टेड उमीदवारो को उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा लोक कल्याण मित्र भर्ती के तहत उन सब को एक साल के लिए ब्लॉक-स्तर पे काम करने मौका मिलेगा।
  • अगले वर्ष उनको अपना रिन्यूअल करना होगा। रिन्यूअल करने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लोक कल्याण मित्र राज्य स्तर में काम करने का मौका फिरसे मिलेगा।

UP Lok Kalyan Mitra Vacancy Exam Free Online Test Series

उत्तर प्रदेश राज्य का प्रतिएक छात्र अब यूपी लोक कल्याण मित्र भर्त्ती के अंतगर्त होने वाली परीक्षा को इस ऑनलाइन मार्क टेस्ट सीरीज के माध्यम से आसानी से क्रैक कर सकता है। इस ऑनलाइन टेस्ट सीरीज के अंतगर्त छात्रो को एक सैंपल पेपर उपलब्ध करवाया जाएगा। छात्रो से निवेदन है की इस मार्क टेस्ट सीरीज के किसी भी पेपर को मिस न करे क्युकी इन पेपर में से ही लोक कल्याण मित्र भर्ती का पेपर आएगा। छात्र अपनी तैयारी अच्छे से करे।

यूपी लोक कल्याण मित्र प्रशिक्षण विज्ञापन

  • इस योजना का संचालन करने के लिए यूपी लोक कल्याण मित्र भर्ती के प्रशिक्षण को बढ़ावा दिया गया है।
  • उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक ब्लॉक स्तरीय लोक कल्याण मित्र को वेतन के रूप में 25,000 रुपये और भत्ते के रूप में 5,000 रुपये (कुल 30,000 रुपये) प्रदान किये जायेंगे।
  • जिसका जिसका मतलब प्रैतिएक राज्य स्तरीय लोक मित्र को 30,000 रुपये और 5,000 रुपये प्रदान किये जाएँगे।
  • यदि किसी नागरिक को लाभ प्रदान नहीं हो पा रहा है।
  • तो लिक कल्याण मित्र भर्ती के आधिकारियो को उचित समाधान निकालना होगा।

लोक कल्याण मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम की अन्य जानकारी

  • उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कुल 824 ब्लाक में लोक कल्याण मित्र बपार भर्ती करेंगे।
  • जैसे की हम सभ जानते है उत्तर प्रदेश राज्य में कुल 824 ब्लाक हैं। तो हर एक ब्लाक से एक ही लोक कल्याण मित्र भर्ती किया जायेंगे तो कुल 824 हो जाएँगे।
  • राज्य के स्त्राव पर कुल 2 व्यक्तियों को तैनात किया जाएगा।
  • इस योजना के अंतगर्त आवेदन करने के लिए आवेदक को लिखित परीक्षा में बेठना होगा।
http://uppsc.up.nic.in/ UP Lok Kalyan Mitra Vacancy

Leave a Comment