Rajasthan Free Laptop Yojana 2023: ऑनलाइन आवेदन, राजस्थान फ्री लैपटॉप योजना

राजस्थान फ्री लैपटॉप वितरण योजना 2023 ऑनलाइन फॉर्म | Rajasthan Free Laptop Yojana 2023 Online Registration | Rajasthan Free Laptop Yojana 2023 Last Date | राजस्थान फ्री लैपटॉप योजना last date

राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गेहलोत जी के द्वारा अपने राज्य के श्रमिक एव गरीब छात्रों के लिए Rajasthan Free Laptop Yojana का निर्माण किया है। राजस्थान फ्री लैपटॉप वितरण योजना के माध्यम से राज्य के गरीब छात्रों को मुफ्त में लैपटॉप प्रदान किया जायेंगे। क्युकी आप सभ जानते है आज कल तकीनीकी डेवलपमेंट के चलते कंप्यूटर चलना आना बहुत ज़रूरी है। फ्री लैपटॉप योजना के माध्यम से छात्र नेटवर्क से कनेक्ट हो सकेंगे और अपनी पढाई अच्छे से कर सकेंगे। और राजस्थान लैपटॉप वितरण सूची में जो छात्र अपना नाम देखना चाहते हैं तो उन् छात्रों के लिए सर्कार द्वारा ऑनलाइन पोर्टल लागू करदिया गया है। यदि अगर आप राजस्थान फ्री लैपटॉप वितरण योजना  में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं जैसे की इसमें आवेदन कैसे करे , लाभ तथा विशेषताएं आदि तो आप हमारे इस छोटे से लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें। जय हिन्द

Rajasthan Free Laptop Yojana 2023

जैसा की आपको ऊपर लेख में बताया गया है की राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गेहलोत जी के द्वारा अपने राज्य के गरीब एव श्रमिक छात्रों के लिए राजस्थान फ्री लैपटॉप योजना का निर्माण किया गया है। आप जानते है की देश में ऐसे काफी छात्र है जिनके  डिजिटल उपकरणों की कमी है और उसके कारण वह अपनी शिक्षा और इंटरनेट नेटवर्किंग सही से नहीं कर पाते हैं। इस योजना का मुख्या उद्देश्य केवल गरीब मेधावी छात्रों को मुफ्त में लैपटॉप प्रदान करना है जिसके माध्यम से वह अपनी पढाई तथा ऑनलाइन क्लासेज और इंटरनेट सर्फिंग अच्छे से कर पाएंगे बिना किसी समस्या के इस प्रकार गरीब और अमीर बच्चो में समानता होगी।

Rajasthan Free Laptop Yojana के तहत इस योजना में राजस्थान के उन् छात्रों को शामिल किया जायगा जो बोर्ड परीक्षा में 75% अंक से ज़्यादा नंबर लाएंगे। इसका मतलब 75% प्रतिशत से ज़्यादा अंको से पास होने वाले छात्रों को फ्री लैपटॉप प्रदान किया जायगा और अगर आप अनुसूचित जाती से आते है जैसे (SC/ST) तो आपको बोर्ड परीक्षा के अंको में छूट प्रदान की जायगी।

Rajasthan Free Laptop Vitran Yojana 2023

आजकल बढ़ती तकनीकी का समय है और अगर आपके पास कंप्यूटर का ज्ञान नहीं है तो आप बहुत पीछे हैं दुनिया से। आजकल के समय कंप्यूटर का ज्ञान होना बहुत ज़रूरी है। और हमारे देश के काफी छात्र ऐसे हैं जीनके पास कॉम्पटर लैपटॉप  उपकरण नहीं हैं। और इसी वजह से वह छात्र पीछे रह जाते है और अपनी शिक्षा पूरी सही से नहीं कर पाते। इन्ही सभ समस्याओं को देखते हुए राजस्थान सरकार द्वारा अपने राज्य के गरीब छात्रों के लिए मुफ्त लैपटॉप योजना का निर्माण किया गया है। इस योजना के तहत राजस्थान सरकार राज्य के सभी मेधावी छात्रों को मुफ्त में लैपटॉप प्रदान करेंगी। जिसके माध्यम से उनकी काफी समस्याओं का समाधान हो जायगा आराम से।

मुफ्त लैपटॉप कितने परसेंट वाले छात्रों को मिलेगा

यदि अगर आप भी मुफ्त लैपटॉप प्रदान करना चाहते है तो आपको पहले यह जान न होगा की इस योजना का लाभ किन छात्रों को प्राप्त होगा। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् के अनुसार विशेष आव्यशकता वाले बालक / बालिकाओं हेतु लैपटॉप अंग उपकरण प्रदान किये जायेंगे और जिन जिन छात्रों के बोर्ड परीक्षा में 75% प्रतिशत से ज़्यादा अंक आते हैं तो उनको भी लैपटॉप प्रदान किया जायगा। और यदि अगर आप अनुसूचित जाती से आते है जैसे (SC/ST) तो आपको बोर्ड परीक्षा के अंको में छूट प्रदान की जायगी। यह आदेश प्रदेश के शिक्षा मंत्री श्री गोविन्द सिंह डोटासरा के द्वारा दिया गया है।

Key Highlights Of Rajasthan Free Laptop Yojana

योजना का नामराजस्थान लैपटॉप वितरण योजना
किसके द्वारा शुरू की गयीमुख्यमंत्रीश्री अशोक गहलोत जी के द्वारा
उद्देश्यमैधाविक छात्रो को मुफ्त लैपटॉप प्रदान करना
लाभार्थी8वि , 10वि , 12वि कक्षा के छात्र
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन मोड
आधिकारिक वेबसाइट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/
कुल लैपटॉप वितरण27,000
निर्माण वर्ष2021-22

Free Laptop Scheme In Rajasthan

राजस्थान फ्री लैपटॉप वितरण योजना के माध्यम से राज्य के छात्र / छात्राओं जिनके 8वि , 10वि तथा 12वि कक्षा की परीक्षा में 75% या फिर उससे ज़्यादा अधिक अंक आये हैं तो उन छात्र छात्राओं को मुफ्त में लैपटॉप प्रदान किया जायगा। Rajasthan Free Laptop Yojana 2022 के अंतग्रत लगभग राज्य के 21300 छात्र / छात्राओं को इस योजना का लाभ प्रदान किया जायगा। राजस्थान के जिन छात्रों के अंतग्रत इस योजना में ऑनलाइन आवेदन अभी तक नहीं किया गया है तो वह छात्र अब इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।  फ्री लैपटॉप योजना का लाभेवाल राजस्थान के छात्रों को ही मिलेगा।

राजस्थान मुफ्त लैपटॉप योजना के लाभ
  • राजस्थान में पढ़ने वाले छात्र / छात्राओं को इस योजना के माध्यम से मुफ्त लैपटॉप प्रदान किये जायेंगे।
  • राजस्थान के स्कूल एव कॉलेज में पढ़ने वाले अमीर तथा गरीब दोनों ही तरह के छात्रो को इस योजना का लाभ प्रदान किया जायगा।
  • इस योजना के माध्यम से बच्चो को प्रोत्साहित करने में आसानी होगी।
  • Rajasthan Free Laptop Yojana 2022 के शुरू होने से राज्य के छात्रों को काफी समस्या दूर हो जायगी वह अपनी ऑनलाइन शिक्षा आराम से बिना किसी समस्या के कर सकते हैं।
Rajasthan Free Laptop Vitran Yojana के पात्रता एव शर्ते
  •  इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक राजस्थान का नागरिक होना चाहिए।
  •  इस योजना के माध्यम से राज्य के छात्र / छात्राओं जिनके 8वि , 10वि तथा 12वि कक्षा की परीक्षा में 75% या फिर उससे ज़्यादा अधिक अंक आये हैं तो उन छात्र छात्राओं को मुफ्त में लैपटॉप प्रदान किया जायगा
  • छात्र को अगर इस योजना का लाभ प्राप्त करना है तो उसको बोर्ड परीक्षा में 75% प्रतिशत ान से ज़्यादा अंक लाने होंगे।
  • इस योजना के अंतग्रत सिर्फ 8वि कक्षा के 6000 छात्र , 10वि कक्षा के 6300 छात्र और 12वि कक्षा के 9000 छात्र ही लाभ के लिए योग्य होंगे।
  • इस योजना में आवेदन तथा इसका लाभ प्राप्त करने के लिए हर एक छात्र के पास निवा प्रमाण पत्र होना आव्यशक है।
  • Rajasthan Free Laptop Yojana के अंतग्रत आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 1 लाख नहीं होनी चाहिए।
  • इस योजना के अंतग्रत आवेदक के माता पिता के पास किसी भी प्रकार की सरकारी नौकरी नहीं हिनी चाहिए।
Rajasthan Free Laptop Vitran Yojana हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज़ एव Documents
  • छात्र का आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • छात्र के स्कूल की मार्कशीट
  • आय प्रमाण पत्र

राजस्थान मुफ्त लैपटॉप वितरण योजना में आवेदन कैसे करे

  • यदि अगर आप भी Rajasthan Free Laptop Yojana के अंतग्रत आवेदन करना चाहते है तथा उसका लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आपको निचे दिए गए आवेदन प्रोसेस का पालन करना होगा।
  • सबसे पहले आपको राजस्थान मुफ्त लैपटॉप वितरण योजना के अंतग्रत आवेदन के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • LAPTOP DISTRIBUTION YOJANA PORTAL
  • आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • आपके इस लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने इस वेबसाइट का होम पेज खुल जायगा।
  •  यहाँ से आप अपने लिए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं।
  • इस फ्रॉम के डाउनलोड करने के बाद आपको इस फॉर्म में पूछी गयी सारि जानकारी दर्ज करनी होगी  जैसे आपका नाम , मोबाइल नंबर , आधार कार्ड नंबर आदि।
  • साड़ी पूछी गयी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको इसमें मांगे गए सभी ज़रूरी दस्तावेज़ को फॉर्म के साथ लगाना होगा या अपलोड करना होगा।
  • ये सब चीज़ होजाने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करदेना है।
  • इस प्रकार आप Rajasthan Free Laptop Yojana के अंतग्रत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Rajasthan Free Laptop Vitran Yojana में अपना नाम कैसे चेक करे

यदि अगर आप भी इस योजना में अपना नाम देखना चाहते है तो हम आपको बता दें की अभी सरकार के द्वारा इस योजना के आवेदक की किसिस प्रकार की कोई लिस्ट जारी नहीं की गयी है। अभी सिर्फ इस योजना को केवल शुरू किया गया है। भविष्य में जैसे ही इस योजना से हरि कोई भी जानकारी या आवेदक लिस्ट जारी की जाती है सरकार के द्वारा तो हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से सूचित कर देंगे कृपया आप हमारे इस लेख से जुड़े रहें।

राजस्थान मुफ्त लैपटॉप वितरण योजना के तहत लैपटॉप की विशेषताएं
CompanyHP
Operating SystemWindows and Linux
Processor64-Bit multicore x86 intel Pentium or equivalent AMD processor
RAM2GB DDR3 1333 MHZ RAM
Display14 inch LED High Defination (HD) 1366×786 resolution
Hard Disk500 GB SATA 5400 RPM
Other ConfigurationIntegrated graphics , Bluetooth , standard keyboard , touchpad
राजस्थान जिलेवार निशुल्क लैपटॉप सूचि
क्रमांक संख्याजिलों का नामडाइट नाम या पीडीएफ सूची
1Ajmerयहाँ क्लिक करे
2Alvarयहाँ क्लिक करे
3बांसवाड़ायहाँ क्लिक करे
4बरनयहाँ क्लिक करे
5बारमेरयहाँ क्लिक करे
6Bhartpurयहाँ क्लिक करे
7Bikanerयहाँ क्लिक करे
8भीलवाड़ायहाँ क्लिक करे
9Bundiयहाँ क्लिक करे
10चित्तौरगढ़यहाँ क्लिक करे
11चूरूयहाँ क्लिक करे
12दौसायहाँ क्लिक करे
13धौलपुरयहाँ क्लिक करे
14डूंगरपुरयहाँ क्लिक करे
15हनुमानगढ़यहाँ क्लिक करे
16जयपुरयहाँ क्लिक करे
17जैसलमेरयहाँ क्लिक करे
18जालोरयहाँ क्लिक करे
19झालावाड़यहाँ क्लिक करे
20झुंझुनूयहाँ क्लिक करे
21जोधपुरयहाँ क्लिक करे
22करोलीयहाँ क्लिक करे
23कोटायहाँ क्लिक करे
24नागौरयहाँ क्लिक करे
25पालीयहाँ क्लिक करे
26प्रतापगढ़यहाँ क्लिक करे
27राजसमंदयहाँ क्लिक करे
28राजसमंदयहाँ क्लिक करे
29सीकरयहाँ क्लिक करे
30सिरोहीयहाँ क्लिक करे
31श्री  गंगनागायहाँ क्लिक करे
32टोंकयहाँ क्लिक करे
33उदयपुरयहाँ क्लिक करे
Rajasthan Free Laptop Vitran Yojana हेल्पलाइन नंबर

यदि अगर आपको इस योजाना से जुड़ी कोई भी जानकारी चाहिए या आपके पास कुछ सवाल हैं और आप उनके जवाब ढूंढ रहें है तो आप इस योजना के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

  • सचिव, राजस्थान शिक्षा बोर्ड
  • माध्यमिक शिक्षा राजस्थान , अजमेर के बोर्ड
  • मोबाइल नंबर (+91) 145-2420597
  • फैक्स नम्बर (+91) 145-2420429

Leave a Comment