Procedure of Punjab Labour Card 2023 Apply Online | Procedure of Punjab Labour Card Status Check Online | पंजाब लेबर कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | Steps to Punjab Labour Card Download
हमारे पंजाब के मुख्यमंत्री श्री चरणजीत सिंह चन्नी के द्वारा पंजाब लेबर कार्ड अप्लाई के लिए ऑनलाइन पोर्टल शुरू करदिअ गया है। सरकार के हिसाब से पंजाब के सभी श्रमिक लोग एव गरीब लोग मजदूर खुद ही इस (ई-कार्ड पोर्टल) पर रजिस्ट्रेशन आराम से कर सकते है और उसी के साथ उनका पंजाब ई लेबर कार्ड ऑनलाइन बनवा सकते हैं। Punjab Labour Card के जरिये रकया के सभी श्रमिक एव मजदूर लोग पंजाब में दी जा रही सभी श्रमिक योजनाओ एव वयवस्थाओ का लाभ प्राप्त कर सकते है तथा आने वाली योजनाओ के लाभ भी उठा सकते है। लेकिन अगर आप और जान न चाहते है में तो हमारे इस छोटे से लेख को ध्यान पूर्वक पढ़ें तथा अंत तक पढ़ें।
Punjab Mera Kaam Mera Maan Yojana
Table of Contents
Punjab Labour Card 2023
लेबर कार्ड ई लेबर पोर्टल को राष्ट्रीय सूचना विज्ञानं केंद्र NIC में विब्भिन कानूनों और सुरक्षा स्वस्थ्य और श्रमिक के कल्याण के लिए आरम्भ किया गया पोर्टल है। पंजाब के हर एक नागरिक एव श्रमिक को सभी तरह की ऑनलाइन सुविधाएँ तथा लाभ प्रदान किये जायेंगे इस पंजाब लेबर कार्ड 2023 के ज़रिये लेकिन इसका लाभ अगर उठाना है तो पंजाब के हर एक नागरिक को अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा और ई लेबर कार्ड को इस ई-लेबर पोर्टल के अंतग्रत अप्लाई करना होगा।
पंजाब के हर एक नागरिक तथा श्रमिक के सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन के बाद पंजाब सर्कार द्वारा उनको (ई लेबर कार्ड) से जुड़ी सभी सुविधाओं तथा लाभ प्रदान करदिया जायगा। Labour Card Punjab पंजाब सरकार द्वारा राज्य के नागरिक तथा श्रमिक के बैंक खाते में लाभ प्रदान करदिअ जायगा जिससे नागरिको और श्रमिकों को कोई परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी।
पंजाब लेबर कार्ड पोर्टल का उद्देश्य एव पात्रता
पुनजब लेबर कार्ड पोर्टल का केवल सिर्फ एक ही उद्देश्य है की राज्य के गरीब तथा श्रमिकों को लेबर कार्ड बिना किसी परेशानी के आराम से मिल जाए क्युकी आप जानते है लेबर कार्ड प्राप्त करने के लिए लोग पहले दफ्तर ऑफिस जाते है और वह भटकते रहते है सरकारी कर्मचारी वह अपना काम ठीक से नहीं करते जिससे श्रमिक एव नागरिको को काफी परेशानिओ का सावन करना पड़ता है और ना जाने कितने दिन लग जाते है एक घंटे के काम को तब जाके आखिर में कहीं मुश्किल से लेबर कार्ड मिल पता है इतने बिच में नागरिको का काफी समय एव पैसा बर्बाद होजाता है पर इस ई-लेबर पोर्टल के ज़रिये आपको बीएस रजिस्ट्रेशन करवाना है और आपको आपका कार्ड आराम से मिल जायगा घर बैठे बैठे। और इससे नागरिको की काफी बचत होगी समय की भी और पैसो की भी।
Punjab Labour Card Benefits के लाभ
- ई लेबर पोर्टल से पंजाब के नागरिको की काफी बचत होगी पैसो की भी और समय की भी।
- राज्य के नागरिको एव श्रमिकों को अब सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे
- ई लेबर पोर्टल की सुविधाओं का लाभ डायरेक्ट नागरिको तथा श्रमिकों के बैंक खाते में प्रदान करदिया जायगा
- Labour Card Punjab लेबर कार्ड का रजिस्ट्रेशन घर बैठे बैठे हो जायगा नागरिको को कोई परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी
- भविष्य में आने वाली सभी योजनाओ एव सुविधाओं के लाभ भी आप इस पोर्टल के ज़रिये उठा पाएंगे
- पंजाब ई लेबर पोर्टल में केवल पंजाब राज्य के नागरिक ही रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
- सारे फायदे एव लाभ आपके बैंक खाते में डायरेक्ट ऑनलाइन भुक्तान गेटवे के ज़रिये कर दिए जायेंगे।
पंजाब लेबर कार्ड के तहत प्रदान की जाने वाली योजना तथा उनके लाभ
- शगुन योजना – श्रमिकों की बेटियों की शादी के लिए पंजाब सरकार द्वारा 31,000 रूपए (शगुन की राशि) के तोर पर प्रदान की जायगी और अगर लड़की पहले से ही रेगिस्ट्रटेड है लेबर कार्ड के लिए तोह वह लड़की शादी में अनुदान प्रदान करने के लिए योग्य है।
- वजीफा योजना – आवेदक श्रमिकों के बच्चो के लिए 3000 रूपए से 70000 रूपए प्रदान किये जायँगे जिससे उनकी पढाई अचे से हो।
- अन्त्येष्ट सहायता योजना – आवेदक श्रमिक को सहायता के रूप मर 20,000 रूपए की धनराशि प्रदान की जायगी और अगर सदस्य की मृत्यु हो जाए तोह पंजाब सरकार द्वारा अंतिमसंस्कार और और अन्य पूजा पर कुछ खर्च प्रदान करदिया जायगा।
- श्रमिकों के बच्चो के लिए फ्री साइकिल योजना – पंजाब सर्कार द्वारा 9वि से लेकर 12वि कक्षा में आवेदक श्रमिकों के बच्चो को मुफ्त में प्रदान की जायगी।
पंजाब लेबर कार्ड के अंतग्रत ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
- यदि अगर आप पंजाब लेबर कार्ड को अप्लाई करना आपको हमारे तरीके को ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा और उनका पालन करें।
- सबसे पहले आवेदक को पंजाब ई लेबर पोर्टल की वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट का लिंक निचे है।
https://pblabour.gov.in/ - अब आपके सामने एक नया पेज ओपन कुछ ऐसा दीखता होगा।

- अब आपको इस नए पेज पर Create New Account का ऑप्शन दीहै दे रहा होगा , आपको उसपर ही क्लिक करना है और एक नया अकाउंट बनाना है।
- आपके क्लिक करने के बाद एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा।

- आपको उस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में बताये गए ज़रूरी दस्तावेज़ , यूजरनाम , मोबाइल नंबर , ईमेल आईडी ,अथवा लिस्ट नाम आदि दर्ज करने होंगे।
- सभी दी गयी जानकारी को दर्ज करने के बाद फिर उसको सबमिट करदेना है।
- फिर रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपका अकाउंट बन जायगा
- अकाउंट बन जाने के बाद आपको अब लॉगिन करना होगा
- लीजिये आपका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक होगया है।
फीडबैक प्रोसेस
- सबसे पहले आपको पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा
- फिर उसके बाद आपके सामने होम पेज ओपन हो जायगा और उसी के पड़ोस में आपको फीडबैक ऑप्शन दिखाई देगा
- आपको फीडबैक ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
- आपके क्लिक करते ही एक एक फॉर्म दिखाई देगा आपको

- इस फॉर्म में आपको अपनी निजी जानकारी भरनी होगी जैसे की मोबाइल नंबर , ईमेल आईडी , डिपार्टमंट टाइप , नाम , सब्जेक्ट स्टेट , इंडस्ट्री नाम आदि।
- आप सभी पूछी गयी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े के दर्ज करिये। और फिर सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करदिजिये।
Contact Us \ Help संपर्क प्रक्रिया
सबसे पहले आवेदक ऑफिसियल वेबसाइट पर जानहै। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने Contact Us ऑप्शन दिखाई देगा आपको उसपर क्लिक करना है

- आपके क्लिक सामने सम्पर्क करने की जानकारी आजाएगी
- अब आप डायरेक्ट संपर्क करके अपने सवाल पूछ सकते है। जय हिन्द।