New Traffic Rules in India 2023: सड़क सुरक्षा नियम | न्यू वाहन एक्ट

ट्रैफिक नियम 2023 New Traffic Rules in HindiNew Traffic Rules For Two-Wheeler 2022 | बाइक चालान लिस्ट 2022ट्रैफिक पुलिस चालान लिस्ट | New Traffic Rules 2022 PDF | New Traffic Rules in India 2022 PDF

न्यू ट्रैफिक रूल्स ट्रैफिक पुलिस चालान के मोटर वाहन के नियम की नयी लिस्ट , (Motor Vehicles Act, 2021) अब ट्रैफिक नियम तोड़ने पर लग सकता है लाखो का चालान , जैसा की आप सभ जानते हैं हमारे देश में नागरिको के द्वारा ट्रैफिक नियम बहुत तोड़े जाते हैं और कई बार नियम तोरने की वजह से सड़क हादसे एव एक्सीडेंट भी होजाता है नागरिको का। आप देखते होंगे आज कल सड़क बहुत से हादसे होते है जिससे ना जाने कितनी जाने चली जाती हैं। इन्ही सभी समस्याओं को देखते हुए देश की सरकार द्वारा देश में कुछ New Traffic Rules बनाये हैं जो पहले से बहुत ज़्यादा सख्त हैं। जिसके माध्यम से अगर आप चालान तोड़ते हैं तो आप पर लाखो का चालान भी लग सकता है।

भारत के नागरिक को नियमो का अवश्य पालन करना होगा। यह नियम नागरिको की सुरक्षा के लिए ही बने हैं | इसलिए इनका अच्छे से पालन करने से आपका ही फायदा है। Traffic Rules in Hindi संसद मोटर वाहन अधिनियम, 2019 को मंजूरी दे दी गयी है, और अब मोटर वाहन अधिनियम को पुरे भारत में लागु कर दिया गया है। यदि आप अगर सड़क सुरक्षा नियम 2022 के तहत और जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ें।

New Traffic Rules 2023

देश में हो रहे सड़क हादसों एव एक्सीडेंट्स को रोकने के लिए देश की सरकार के द्वारा नए ट्रैफिक रूल्स और नियमो को 1 September 2019 में मंजूरी दे दी गयी है। जिसके माध्यम से देश में अब हर एक नागरिक को सड़क पे वाहन चलाते समय हर एक नियम का पालन करना होगा | और अगर वह पालन नहीं करेगा तो कई गुना तक का जुर्माना देना पड़ सकता है। देश में न्यू मोटर वाहन अधिनियम, 2019 के अनुसार | Traffic Rules in Hindi, 2021 के तहत मानक से कमतर इंजन की गाड़ी बनाने पे कंपनियों पे 550 करोड़ का जुर्माना भरना पड़गा | जैसे की (धारा-177 ) और (नयी धारा-177) के तहत ट्रैफिक रूल  तोड़ने पे पहले 1000 रुपए का चालान देना पड़ता था | लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। अब इस चालान को बड़ा कर 5000 रुपए कर दिया गया है।

इस प्रकर नए ट्रैफिक रूल्स के तहत ड्राइविंग लाइसेंस का उल्लखन करने वाले लोगो पर 1 लाख रुपए तक चालान लगाया जा सकता है। और इसके साथ ही नागरिको  का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किया जा सकता है। यदि आप नए ट्रैफिक रूल्स के बारे में और सूचना प्राप्त करना चाहते हैं तो अंत तक पढ़ें। पीएम समग्र स्वस्थ्य योजना से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करे।

ट्रैफिक नियम 2023

  • देश के इन नए ट्रैफिक रूल्स एव नियम के अंतर्गत ड्राइविंग लाइसेंस नियमों का उल्लंघन करने पर नागरिको पर 1 लाख रूपये तक का चालान भरना पद सकता है। हम आपको बता दें की सड़क पर तेज़ रफ़्तार से वाहन चलाने पर 1,000 से 2,000 रुपये तक का चालान लगाया जायेगा।
  • ट्रैफिक रूल्स सड़क सुरक्षा नियमो के अंतर्गत अगर कोई नाबालिक बाइक या गाड़ी चलाते हुए पकड़ा जाता है तो उसपर 25 हज़ार रूपये तक का चालान लग सकता है। और इसके साथ ही उसका ड्राइविंग लाइसेंस रद्द कर दिया जायेगा।
  • सड़क सुरक्षा नियमो के तहत मोबाइल पर बात करते वक़्त वाहन चलना एवं गलत दिशा में ड्राइविंग करने वालो को ,खतरनाक ड्राइविंग करने वालो को और बेवजह ऐसे नागरिको को टैफिक जाम लगाने पर चालान भरना होगा।

Key Highlights ट्रैफिक नियम 2023

न्यू नियम का नामNew Motor Vehicle Act, 2021
कब से लागू है2 September 2019
कहाँ लागू हैपूरे भारत में
मंजूरी किसे द्वारा दी गयीकेंद्र सरकार द्वारा भारत की संसद मे
किस प्रकार के वाहनTwo Wheeler And Four Wheeler
उद्देश्यदेश के सभी नागरिकों को ट्रैफिक रूल्स  के नियम के प्रति जागरूक करन
आर्टिकल श्रेणी-केंद्र सरकार योजन

प्रधानमंत्री खनिज क्ष्तेरा कल्याण योजना से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लीक करे।

Traffic Rules in Hindi अधिनियम की विशेषताए

ट्रैफिक पुलिस के नियम के प्रति जागरूकता: –इस अधिनियम का उद्देश्य  यह है के इसके प्रति  भारत वर्ष के सभी नागरिको को ट्रैफिक के नियमो के प्रति जागरूक करना है और हो रहे आएदिन सड़क हादसे को भी रोकना है

चालान (Fine): चालान इसलिए रखा गया है क्युकी देश के नागरिक नियमो का उल्लेखन ना करे इसलिए उनपे लगे जुर्माने में 15 % की बढ़ोतरी कर दी गयी है और अगर वे ट्रैफिक अधिनियम का पालन नहीं करते है तो भारत के नागरिक को इसका 15% चालान देना पड़ेगा |

सुरक्षा उपकरण (safety device:) देश के नागरिको के लिए सड़क पे यात्रा करने से पहले सुरक्षा उपकरणों का पालन करना अनुवारये कर दिया गया है | अगर उनके सात कोई दुर्खटना हो जताई है तो उनको गंभीर रूप से दुर्घटनाग्रस्त होने बच सके | और अगर कोई नागरिक सुरक्षा उपकरण का पालन नहीं करता तो उसपर भी भारी चालान लगेगा |

New Traffic Rules के लिए मुख्या दस्तावेज़
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • फित्त्नेस परमिट
  • वाहन पोल्लुसन सर्टिफिकेट
  • वाहन की आर सी
  • वाहन के कागज़ात
लोकदोउन दस्तावेज़ का विस्तार

पुरे देश भर में COVID-19 के प्रकोप की रोकधाम के लिए कठिन स्थितियों के कारण अभी भी सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय मोटर वाहन अधिनियम, 1988 और केंद्रीय मोटर वाहन नियम, 1989 मोटर फिटनेस रजिट्रेशन लाइसेंस पंजीकरण को बड़ा कर  31 दिसंबर 2021 तक कर दिया गया है |

मेरा राशन कार्ड एप डाउनलोड करे

ट्रैफिक रूल्स / सड़क सुरक्षा अधिनियम
  • ड्राइविंग लाइसेंस का उल्लाखान करने वाले नागरिको पे 1 लाख रुपए का चालान लगाया जायेगा |और सड़क पर तेज़ वाहन चलने या भगाने पर बाइक या कार हो उनपे 1000 रुपए से 2000 रुपए तक चालान लगाया जायेगा
  • सड़क सुरक्षा के नए अधिनियम के तहत अगर भारत में कोई नाबालिक बाइक या कार चलाते पकड़ा गया तो उसको 30 हजार रुपए तक चालान भरना होगा | और उसकी गाड़ी का रजिस्ट्रशन रद कर दिया जायेगा और उसके बाद फिर नाबालिक का लाइसेंस 25 साल की उम्र तक नहीं बन पायेगा |
  • नए अधिनियम के तहत जो नागरिक बाइक या कार चलाते वक़्त फ़ोन पे बात करने वाले और  ट्रैफिक जम्प करने वाले और गलत दिशा में चलने वाले , बेवजह ट्रैफिक जाम करने वालो को चालान भरना पड़ेगा
  • नागरिको को सड़क पे यात्रा करने से पहले सुरक्षा उपकरणों का पालन उपयोग करना अनुवारए है यदि किसी कारन वर्ष किसी के सात सड़क दुर्घटना हो जाती है वे गंभीर रूप से दुर्घटनाग्रस्त होने बच सकते है
ट्रैफिक पुलिस चालान लिस्ट
  • New Traffic Rules के नए अधिनियम और एवं चलन फाइनेंस पुरे देश में  लागु है अधिक जानकारी के लिए आप मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट  पर जा सकते है
 
New Traffic Rules 2023
अपराधपहले चालान या जुर्मानाअब चालान या जुर्माना
सामान्य (177)100 रूपये500 रूपये
रेड रेगुलेशन नियम का उल्लंघन (177A)100 रूपये500 रूपये
अथॉरिटी के आदेश की अवहेलना (179)500 रूपये2000रूपये
अनाधिकृत गाड़ी बिना लाइसेसं चलाना (180)1000 रूपये5000 रूपये
अयोग्यता के बावजूद ड्राइविंग (182)500 रूपये10000 रूपये
बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाना (181)500 रूपये5000 रूपये
ओवर साइज वाहन (182B)5000 रूपये
ओवर स्पीडिंग (183)400 रूपये1000 रूपये
खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाना(184)1000 रूपये5000 रूपये
शराब पीकर गाड़ी चलाना (185)2000 रूपये10000 रूपये
रेसिंग और तेज़ गति से गाड़ी चलाना (189)500 रूपये5000 रूपये
ओवर लोडिंग (194)2  हज़ार रूपये और 10000 रूपये प्रति टन अतिरिक्त20 हज़ार रूपये और 2 हज़ार रूपये प्रति टन
सीट बेल्ट (194B)100 रूपये1000 रूपये
बिना पर्मिट के गाड़ी चलाना (192A)5 हज़ार रूपये तक10 हज़ार रूपये तक
Licence Condition का उल्लंघन (193)कुछ भी नहीं25 हज़ार रूपये से 1 लाख रूपये तक
Passenger overloading (194A)कुछ भी नहीं1000 रूपये प्रति पेसेंजर
दोपहिया वाहन पर ओवर लोडिंग100 रूपये2 हज़ार रूपये और तीन महीने के लिए लाइसेंस रद्द
not wear helmet100 रूपये1000 रूपये और तीन महीने के लिए लाइसेंस  रद्द
एमरजेंसी वाहन को रास्ता न देने पर (194E)कुछ भी नहीं     10000 रूपये
बिना इंशोरेंस के गाड़ी चलाने पर (196)1000 रूपये2000 रूपये
दस्तावेज़ों को लगाने की अधिकारियो की शक्ति   (206) कुछ भी नहीं183,184,185,189,190,194c,194D 194Eके तहत ड्राइविंग लाइसेंस को रद्द किया जायेगा
अधिकारियो को लागू करने से किये गए अपराध (210B)कुछ भी नहींसम्बंधित अनुभाग के तहत दो बार जुर्माना

Traffic Fines List 2022

Driving without insurance (196)Rs 1,000Rs. 2,000
Offences by Juveniles (199)Guardian/ Owner shall be deemed guilty. Rs 25,000 with 3 years imprisonment. Juvenile to be tried under JJ Act. Registration of Motor Vehicle to be cancelled.
Power of officers to impound documents (206)Suspension of driving licence under sections 183, 184, 185, 189, 190, 194C, 194D, 194E
Offences committed by enforcing authorities (210B)Twice the penalty under the relevant section.

Leave a Comment