मध्य प्रदेश पत्रकार स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन

Madhya Pradesh Patrkaar Bima Yojana 2023 | मध्य प्रदेश पत्रकार बिमा योजना ऑनलाइन आवेदन | MP Patrkaar Bima Yojana Registration | एमपी पत्रकार बिमा योजना | MP Patrkaar Swasth ave Durghatna Bima Yojana

जैसे की हम सब जानते है। पत्रकार , फोटोग्राफर और कैमरामैन पूरे देश में एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इन्ही पत्रकारों , कैमरामैन , फोटोग्राफर्स की वजह से हमें देश की गतिविधियों एव दुर्गटनाओ के बारे में पता चलता है। यह लोग देश के मुश्किल हालातो की जगह से तस्वीरें निकालते है जिससे हम सब को सूचना मिलती है। इनके इसी कर्त्तव्य और मेहनत को देखते हुए हमारे देश की सरकार का भी कर्त्तव्य बनता है की इनकी सुरक्षा के लिए इनको कुछ सुविधाएं दी जाएँ।इसी को देखते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा एक योजना का निर्माण किया गया है जिसको मध्य प्रदेश पत्रकार स्वस्थ एव दुर्घटना बीमा योजना कहा गया है।और आज हम आपको अपने इस छोटे से लेख के ज़रिये MP Patrkaar Swasth ave Durghatna Bima Yojana से जुड़ी साड़ी जानकारी प्रदान करेंगे कृपया करके आप हमारा लेख अंत तक अवश्य पढ़ें।

Madhya Pradesh Patrkaar Swasth ave Durghatna Bima Yojana 2023

मध्य प्रदेश के मुख्यामंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी क द्वारा अपने राज्य के पत्रकार , फोटोग्राफर एव कैमरामैन के लिए एक योजना की शुरुआत की है जसिको मध्यप्रदेश पत्रकार स्वस्थ एव दुर्घटना बीमा योजना कहा गया है। इस योजना को शुरू करने का मुख्या कारण यह  पत्रकार , फटॉग्रफर तथा कैमरामैन हमें सूचित रखने के लिए कभी कबार बहुत से खतरो का सावन करते है और कई बार तो वह अपनी जान भी गवा देते है। इनके इसी मुश्किल कर्त्तव्य को देखते हुए राज्य सरकार ने ये योजना शुरू करने का निर्णय लिया है। MP Patrkaar Swasth ave Durghatna Bima Yojana के तहत व्यक्तिगत स्वस्थ बीमा 4 लाख रूपए तथा दुर्घटना बीमा 10 लाख रूपए तक का प्रदान किया जायगा व्यक्ति के परिवार को। इस लाभ के अलावा व्यक्तिगत स्वस्थ बिमा 2 लाख रूपए तथा दुर्घटना बिमा 5 लाख रूपए तक प्रदान किये जायेंगे। यदि आप इससे जुड़ी और जानकारी जानना चाहते हैं तो हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ें।

मध्य प्रदेश पत्रकार स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना आवेदन

 यदि अगर आप भी Madhya Pradesh patrkaar Swasth ave  Durghatna Bima yojana में आवेदन करना चाहते हैं तो हम आपको बता दें की इसका आवेदन आप ऑनलाइन कर सकते हैं। इसका आवेदनकरने के लिए आपको सम्बंधित बिमा कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा वहां राज्य सरकार ऑनलाइन बिमा करने का प्रोसेस जारी करा रही है। आवेदक को समबधित बिमा कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाके आवेदन करना होगा। राज्य सरकार द्वारा इस योजना की रजिस्ट्रेशन डेट 25 September से 30 September तक आगे बढ़ा दी गयी है।

Madhya Pradesh patrkaar Swasth ave Durghatna Bima Yojana Key Highlights

योजना का नामMP Patrkaar Swasth ave Durghatna Bima Yojana
किसके शुरू की गयीMukhyamantri शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा
लाभार्थीराज्य के पत्रकार , फोटोग्राफर , कैमरामैन
उद्देअश्यस्वस्थ एव दुर्घटना बिमा प्रदान करना
किस राज्य मेंमध्य प्रदेश
आवेदन प्रोसेसऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://mdindiaonline.com/mpgovt/LoginPage.aspx

मध्य प्रदेश पत्रकार स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना का उद्देश्य

Madhya Pradesh patrkaar Swasth एव Durghatna Bima Yojana का मुख्या उद्देश्य  पत्रकार , फोटोग्राफर तथा कैमरामैन को  एव व्यक्तिगत स्वस्त बिमा एव फुर्घटना बीमे प्रदान करना है। राज्य के पत्रकार , फोटोग्राफर तथा कैमरामैन को व्यक्तिगत स्वस्थ बिमा 5 लाख रूपए तथा दुर्घटना बीमा 10 लाख रूपए प्रदान िये जायेंगे। जिसके ज़रिये अगर कभी पत्रकार को कुछ होजाता है या उसको कोई बीमारी होती है तो वह बिना कसी परेशानी के अपना इलाज करवा सकते है बिमा योजना की धनराशि से। इस योजना के आरम्भ से राज्य के सारे पत्रकार , फोटोग्राफर तथा कैमरामैन को बहुत ही सहायता मिल जायगी और उनका आने वलकाल बहुत ही कुशल होगा।

Madhya Pradesh patrkaar Swasth एव  Durghatna Bima Yojana की विशेषताएं

  • मध्य प्रदेश पत्रकार स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना का निर्माण मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा किया गया है।
  • इस योजना के तहत राज्य के सभी पत्रकार , कैमरामैन तथा फोटोग्राफर को व्यक्तिगत स्वस्थ बिमा एव दुर्घटना बिमा की सुविधाएं प्रदान की जाएँगी।
  • मध्य प्रदेश पत्रकार स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखरी तारीख 30 September 2022 बताई गयी है।
  •  इस योजना के तहत आवेदक को एक आई कार्ड या आईडी प्रदान किया जायगा।
  • आईडी कार्ड के जरिये वह अस्पताल में अपना इलाज आराम से करवा सकता है और बिमा योजना का  लाभ आराम से उठा सकता है।
  • इस योजना के तहत 50% डिस्काउंट प्रीमियम भुगतान जनसंपर्क विभाग के द्वारा पत्रकार ाव कैमरामैन को दिए जायगा।
  • मध्य प्रदेश पत्रकार स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना के तहत व्यक्तिगत स्वस्थ बीमा 5 लाख रूपए तथा दुर्घटना बीमा 10 लाख रूपए आवेदक को परदनकिये जायेंगे।
  • यह योजना राज्य के पत्रकार , कैमरामैन तथा फटॉग्रफर के लिए बहुत ही ज़्यादा महत्वपूर्ण है। इससे उनकी काफी समस्या दूर हो जयगी और उनका आने वाला कल और कुशल हो जयगा।
मध्य प्रदेश पत्रकार बिमा योजना के योग्यत एव शर्तें
  • आवेदक को मध्य प्रदेश का नागरिक होना चाहिए।
  • 21 साल से लेकर 80 साल तक के पत्रकार , कैमरामैन तथा फटॉग्रफर इस योजना के लिए योग्य हैं।
  • इस योजना का लाभ सिर्फ आवेदक को ही प्राप्त होगा उसके परिवार या कसीस अन्य सदस्य को नहीं।
  • निर्धारित प्रीमियम अदा करने पर आवेदक के बच्चा या उसके माता पिता एव पत्नी को भी जोड़ा जा सकता है।
  • बीमार आवेदक को कमसेकम 24 घंटे तक अस्पताल में रहना ज़रूरी है अगर उसको सुविधाओं का लाभ उठाना है।
  • अस्पताल में आवेदक के भर्ती होने की सूचना तुरंत TPA  बिमा कंपनी को देनी होगी।
  • रूम , वेडिंग तथा अन्य बीमा पर 2% तक की छूट मिलेगी।
  • आवेदक के इलाज डिजिटल नेटवर्क अस्पताल में कैशलेस किया जायगा परन्तु अगर नॉन डिजिटल अस्पताल है तो आवेदक का इलाज का खर्च धनराशि वापस करदी जायगी
एमपी बिमा योजना के लिए ज़रूरी दस्तावेज़ एव डाक्यूमेंट्स

अधिममान्यता

  • 12वि कक्षा की मार्कशीट / आधार कार्ड / वोटर कार्ड /  पैन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
  • फॉर्म 16
  • पुराणी इनसर्न कार्ड कॉपी।
  • अधिमान्यता कार्ड कॉपी।

गैरअधिमान्यता

  • 12वि कक्षा की मार्कशीट / आधार कार्ड / वोटर कार्ड /  पैन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
  • पुराणी इनसर्न कार्ड कॉपी
  • आरएनआई प्रमाण पत्र

Madhya Pradesh patrkaar Bima Yojana आवेदन प्रोसेस

  • यदि अगर आप इस योजना में आवेदनकरनाचाहते हैं तो निचे दिए गए तरीके का पालन करें।
  • सबसे पहले आपको आपको योजना सम्बंधित बीमा कंपनी की ऑफिसियल ेब्सीटे पर जाना  दिए गए लिंक पर क्लिक करें िफ्फिसिअल वेबसाइट पर जाने केलिए।
  • https://mdindiaonline.com/mpgovt/LoginPage.aspx
  • दिए गए लिंक पर क्लिक करनेके बाद आपके सामने ऑफिसियल वेबसाइट का होमपेज ओपेन होगा।
  • उस होमपेज पर आपको nominate yourself का सेक्शन दिखाई देगा। इस सेक्शन में आपको दो लिंक दिखाई देंगी Adhimanyata या Gairadhimanyata 
  • यदि आप अधिमान्यता है तो Adhimanyata लिंक पर क्लिक करें और अगर यदि आप गैर अधिमान्यता हैं तो Gairadhimanyata लिंक पर क्लिक करें।
  • इन दोनों में से किसी भी लिंक पर क्लिक करने के बाद उस लिंक का अपना फॉर्म आजायेगा।
  • अब आपको इस फॉर्म को ध्यानपूर्वक पढ़ कर भरना है।
  • फॉर्म में पूछे गए सवाल तथा मांगे गए दस्तावेज़ (डाक्यूमेंट्स) को आपको अपलोड करदेना है फॉर्म में
  • यदि एक बार आपने सारे सवाल  डेडिये और सारे महत्वपूर्ण दस्तावेज़ अपलोड करदिये तोह अब आप कन्फर्म बटन पर क्लिक करदिजिये।
  • कन्फर्म बटन पर क्लिक करने के बाद ये वेबसाइट थोड़ा लोडिंग होगा।
  • और फिर कुछ ही देर में आपका फॉर्म सबमिट हो जायगा।
  • इसी प्रकार आवेदन प्रोसेस पूरा हो जाएगा
  • आपके आवेदन के कन्फर्मेशन के लिए आपको थोड़ प्रतीक्षा करनी पड़ेगी।
  • आवेदक के मोबाइल नंबर पैर मैसेज आजायेगा कन्फर्मेशन का।
Contact Information / संपर्क सुचना
  • राजेशरावत , प्रशासनिक अधिकारी , यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी भोपाल– मोबाइल नंबर – 0755 -2492757 , 7305015820
  • बीमा कंपनी के कार्ड के लिए और क्लेम सम्बन्धी सूचना के लिए एम डी इंडिया – फ़ोन नंबर – 0755 -4936991 मोबाइल नंबर – 9300101780

Leave a Comment