Himachal Pradesh Medha Protsahan Yojana 2023 Apply | हिमाचल प्रदेश मेधा प्रोत्साहना योजना ऑनलाइन आवेदन | Medha Protsahan Yojana Himachal Pradesh
नमस्कार दस्तो जैसा की अप सभ जानते है देश की केंद्र सरकार देश के सभी मेधावी छात्रो की सहायता एव उनका विकास करने के लिए समय समय पर विभिन्न प्रकार की योजनाओ को शुरू करती है | जिनके ज़रिये सभी छात्रो का विकास एव कल्याण हो सके क्युकी देश में आज भी कई इसे छात्र हैं जो अपनी शिक्षा पूरी नहीं कर पात क्युकी उनकी आर्थिक स्तिथि कमज़ोर होती है | इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए हिमाचल प्रदेश की सरकार द्वारा अपने राज्ये के सभी गरीब एव पिछड़े वर्ग क छात्रो को उनकी शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए एक योजना को शुरू किया गया है जिसका नाम Medha Protsahan Yojana Himachal Pradesh 2023 है | इस योजना के माध्यम से राज्ये के सभी पिछड़े वर्ग एव श्रमिक गरीब परिवारों से सम्बन्ध रखने वाले छात्रो को राज्य सरकार द्वारा उनकी शिक्षा के लिए आर्थीक रूप से सहायता प्रदान की जायगी
यदि आप इस HP Medha Protsahan Scheme 2022 के अंतग्रत और महतापूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते है जेसे की इसके अंतग्रत आवेदन कैसे करना है , इसके लाभ तथा विशेषताए , पात्रता एव शर्ते , महत्वपूर्ण दस्तेज़ आदि तो आज हम आपको अपने इस छोटे से लेख के मध्यम से इस योजना से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे है आपसे निवेदन है की आप हमारे इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें |
Table of Contents
Himachal Pradesh Medha Protsahan Yojana 2023
इस योजना को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर जी के द्वारा अपने राज्ये के सभी गरीब मेधावी छात्रो की सहायता एव उनका विकास करने के लिए शुरू किया गया है | क्युकी जेसा की आप जानते है अगर देश का विकास करना है तो सबसे पहेले देश के भविष्य का विकास करना पड़ेगा एव छात्रो का विकास करना पड़ेगा | शिक्षा हर एक छात्र का हक है मगर देश में कुछ ऐसे भी छात्र है जो अपनी आर्थिक स्तिथि कमज़ोर होने के कारण से अपनी शिक्षा को पूरा नहीं कर पाते | ऐसे ही गरीब छात्रो की सहायता के लिए इस योजना को शुरू किया गया है | | इस योजना के माध्यम से हिमाचल राज्ये के सभी पिछड़े वर्ग एव श्रमिक गरीब परिवारों से सम्बन्ध रखने वाले छात्रो को राज्य सरकार द्वारा उनकी शिक्षा के लिए आर्थीक रूप से सहायता प्रदान की जायगी | इस Himachal Pradesh Medha Protsahan Yojana 2022 योजना के माध्यम से राज्ये के प्रतियेक छात्र को 1लाख तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जायगी राज्य सरकार द्वारा |

Medha Protsahan Yojana Himachal Pradesh
इस योजना का नाम | हिमाचल प्रदेश मेधा प्रोत्साहन योजना |
किसके द्वारा शुरु की गई है | हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा |
किसको लाभ मिलेगा | राज्य के छात्र |
मुख्य उद्देश्य | कोचिंग प्रदान करना |
हिमाचल प्रदेश मेधा प्रोत्साहन संस्थानों की चयन प्रक्रिया
- हिमाचल प्रदेश सरकार के द्वारा कोचिंग संस्था को तय करने के लिए सरकार के द्वारा कुछ दिशा निर्देश दिए गए है कोचिंग संस्थाओं में आवश्यक संख्या में शिक्षक होना अनिवार्य है।
- शिक्षक नियमित दैनिक अंशकालिक वेतन पर हो सकते है।
- इस संस्था में एक आधारभूत ढांचा होना जरुरी है जिसके अंतर्गत इसमें पुस्तकालय भी होनी चाहिए।
- यदि अगर कोई संस्था ऐसी है जिसके अंदर सफलता की दर काफी कम है ऐसी संस्था को इस योजना के तहेत 3 साल से काम करने के लिए भी पात्र माना जायेगा।
- इस विभाग की वेबसाइट पर सभी छात्रों की सूचि को सरकार द्वारा अपलोड कर दिया गया है। 10 फरवरी 2021 को 5:00 बजे तक medha.protsahan@gov.in पर करके आपको सुचना को प्रदान करना होगा। 10 फरवरी के बाद आप नहीं कर पायेंगे कुछ।
मेधा प्रोत्साहन योजना हिमाचल प्रदेश 2023 का उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य केवल यही है की राज्ये में कोई भी छात्र अपनी गरीबी के कारण के अपनी शिक्षा को ना छोड़े। सरकार द्वारा उस छात्र को सहायता प्रदान की जायगी। क्युकी जेसा की आप सभ जानते है यदि अगर हमें देश का विकास करना है तो हमको देशके छात्रो का विकास सबसे पहेले करना होगा। शिक्षा को प्राप्त करना हर एक छात्र का हक़ होता है मगर देश में कुछ ऐसे भी छात्र है जो अपनी आर्थिक स्तिथि कमज़ोर होने के कारण से अपनी शिक्षा को पूरा नहीं कर पाते | ऐसे ही गरीब छात्रो की सहायता के लिए इस योजना को शुरू किया गया है | | इस योजना के माध्यम से हिमाचल राज्ये के सभी पिछड़े वर्ग एव श्रमिक गरीब परिवारों से सम्बन्ध रखने वाले छात्रो को राज्य सरकार द्वारा उनकी शिक्षा के लिए आर्थीक रूप से सहायता प्रदान की जायगी। सरकार द्वारा गरीब छात्रो को इस योजना के तहेत 1 लाख रूपए की धनराशी प्रदान की जायगी।
हिमाचल प्रदेश मेधा प्रोत्साहन योजना 2023 के मुख्य तथ्य
- राज्य के प्रत्येक छात्रों को नौकरी से संबंधित सभी परीक्षाओं के लिए कोचिंग प्राप्त करने के लिए आर्थिक सहयता प्रदान की जाएगी।
- हिमाचल प्रदेश मेधा प्रोत्साहन योजना 2022 में 30 प्रतिशत सीटे छात्राओंके लिए आरक्षित रहेगी एवं अन्य सरकार के द्वारा निर्धारित की जाएगी।
- HP Medha Protsahan Scheme 2021 के तहत जेईई, नीट, एफएमसी, एनडीए, सीएलएटी,यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग/ इंश्योरेंस और रेलवे क्षेत्र में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है।
- आवेदक व्यक्ति के परिवार की वार्षिक आय आय 2 .50 लाख से कम होनी चाहिए।
- सरकार के द्वारा राज्य के स्कूल और कॉलेज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विधार्थियो को 1 लाख रूपये तक की आर्थिक सहयता प्रदान की जाएगी।
- राज्य के सभी 12 वीं कक्षा के छात्रों को प्रवेश परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए एक उचित मार्गदर्सन की आवश्यकता होगी। इसी कारण छात्रों को राज्य सरकार बहार या राज्य से बहार कोचिंग प्राप्त करने के लिए आर्थिक सहयता प्रदान करेगी।
HP Medha Protsahan Scheme 2023 के दस्तावेज़ (पात्रता )
- आवेदक हिमाचल प्रदेश का स्थायी नागरिक होने चाहिए।
- इस योजना के तहत चयनित अभ्यर्थियों को संस्थान में सभी कक्षाओं में उपस्थित रहना अनिवार्य है।
- Adhar Card / आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- Mobile Number
- Passport Size Photo
हिमाचल प्रदेश मेधा प्रोत्साहन योजना 2023 में आवेदन कैसे करे ?
यदि आप इस Himachal Pradesh Medha Protsahan Yojana के अंतग्रत आवेदन करना चाहते है और इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो आपको निचे दिए गए तरीको का पालन करना पड़ेगा।
- आपको हम पहेले ही बता दें की सरकार के द्वारा इस योजना की आवेदन की अंतिम तिथि 25 दिसम्बर 2019 से बढ़ाकर 15 जनवरी 2020 कर दी गई है। राज्य के जो इच्छु नागरिक इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है एव इस का लाभ उठाना चाहते है।
- तो सबसे पहले आवेदक को Department Of Higher Education Himachal Pradesh – Shimla Official Teams-Up पर जाकर Application Form PDF को डाउनलोड करना होगा।
- इसके बाद आपको इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा जैसे – नाम ,पता ,पैन कार्ड नंबर ,मोबाइल नंबर आदि दर्ज करनी होगी।
- सभी जानकारी को दर्ज करने के बाद अब आवेदक उम्मीदवार अपना आवेदन निदेशक, उच्च शिक्षा, हिमाचल प्रदेश, शिमला के कार्यालय में भेज सकते हैं- 171001 या ईमेल के माध्यम से। medts.protsahan@gmail.in ।
- इस योजना का पूरा विवरण निदेशक उच्च शिक्षा हिमाचल प्रदेश की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।
Contact Information
- Address. HP Secretariat. Shimla, INDIA – 171002.
- Phone & Email. Email: cm-hp@nic.in. Phone: +91 177 2625400. Fax: +91 177 2621154.
- Business Hours. 09:00 AM. 05:00 PM