हरियाणा सोलर वाटर पंप योजना 2023: Solar Water Pump Subsidy

Haryana Solar Water Pump Yojana 2023 | हरियाणा सोलर वाटर पंप योजना ऑनलाइन आवेदन | Haryana Solar Pump Subsidy Scheme Apply Online | हरियाणा सोलर जल पंप सब्सिडी हेतु आवेदन फॉर्म

हरयाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा अपने राज्ये के किसानो की सहायता के लिए हरियाणा सोलर वाटर पंप योजना 2023 को शुरू करना का निर्णय लिया गया है। हरयाणा सोलर वाटर पंप योजना के तहत राज्य के किसानो केवल 15% लागत करने की आव्यशकता पड़ेगी। देश की केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार दोनों के द्वारा केवल  सिर्फ 3100 ऐसे पंप स्टफिट करने की सहायता प्रदान की जायगी। हरयाणा सोलर वाटर पंप योजना के माध्यम से किसानो की ऊर्जा आव्यशकता पूरी हो जायगी। इस योजना का मुख्या उद्देश्य केवल राज्य के किसानो को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करना है और ऊर्जा की कमी पूरा करना है।इस योजना के तहत राज्य सरकार के द्वारा हरयाणा के किसानो को 90% सब्सिडी देने की प्रक्रिया लागू कर दी गयी है।

इस Haryana Solar Water Pump Subsidy Yojana 2023 के तहेत पानी के पंप के लिए बिजली कोयले के सामान देकर आधारित की जायगी। यदि आप हरयाणा सोलर वाटर पंप योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है जय की इसमें आवेदन कैसे करें इसके लाभ तथा विशेषताएं आदि तो आप हमारे इस छोटे से लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

Haryana Solar Water Pump Yojana 2023

 जैसे की आप सभ जानते है के किसानो के पास सही से बिजली ऊर्जा नहीं पहुंच पाती जिसकी वजह से वह बहुत समस्याओं का सामना करते हैं। इन्ही समस्याओं को नज़र में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा किसानो की सहायता के लिए हरयाणा सोलर वाटर पंप योजना का निर्माण किया गया है। इस योजना के माध्यम से किसानो को सही मात्रा में ऊर्जा प्राप्त हो जायगी जिससे उनकी काफी समस्याओं का समाधान हो जायगा। राज्य मंत्री बनवारी लाल के द्वारा इस योजना के अंतग्रत ऑनलाइन सेवाओं के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल hareda.gov.in लॉन्च करदिया गया है। सोलर पंप 14.65 मेगावाट क्षमता के अतिरिक्त होगा। राज्य सरकार 2022 तक 1.75 लाख मेगावाट सोलर पंप प्रदान करदेगी।

यदि आप Haryana Solar Water Pump Yojana से जुड़ी और जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं जाइए की हरयाणा गवर्नमेंट सब्सिडी कैसे प्राप्त करें। सरल हरयाणा सोलर योजना में आवेदन कैसे करेंतो लेख अंत तक अवश्य पढ़ें।

Haryana Solar Water Pump Yojana

हरयाणा सोलर वाटर पंप सब्सिडी योजना (HAREDA 2023)

जैसा की हमने आपको ऊपर लेख में बताया हरयाणा सरकार अपने राज्य के किसानो एव नागरिको की ऊर्जा की आव्यशकता को पूरा करने के लिए बोहोत जल्द सोलर होम सिस्टम योजना को शुरू करने जा रही है। इस योजना के माध्यम से एक एल इ डी , 2 एल इ डी लैंप , एक टयूब लाइट और इन सब  एक डीसी सीलिंग फैन , मोबाइल की चार्जिंग के लिए 200 वाट का सोलर पैनल और इसके साथ ही एक 12Vx150 MAh की इन्वर्टर बैटरी प्रदान की जायगी। सोलर वाटर पंप सब्सिडी स्कीम को हरयाणा सरकार प्रदान करेगी। राज्य में सभी दूरदराज जगहों पर बिजली प्रदान कराइ जायगी। इस योजना के अंतग्रत राज्य सरकार द्वारा 29 करोड़ रूपए की धनरशि खर्च की जायगी। जैसा की आप जानते हैं हरयाणा जैसे राज्य में 335 दिन गर्मी का मौसम रहता है वैसे में बिजली की काफी ज़रूरत पड़ती है।

Haryana Solar Water Pump Yojana का उद्देश्य

हरयाणा सोलर इन्वर्टर योजना का मुख्या उद्देश्य केवल किसानो को बिजली ऊर्जा प्रदान करना है। जैसा की आप सब जानते हैं किसानो को अपने इन्वर्टर और पंप को ऑपरेट करने के लिए बिजली की आव्यशकता पड़ती है और बिजली की कमी के कारण वह सही से काम नहीं कर पाते और ना ही रह पाते है सही से। इन्ही सभी समस्याओं को देखते हुए हरयाणा राज्य सरकार के द्वारा हरयाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना 2022 का निर्माण किया गया है। Haryana Solar Inverter Charger Yojana के तहत  पास 300 वाट का सोलर इन्वर्टर चार्जर है उन किसानो को 6000 रूपए की सब्सिडी प्रदान की जायगी। इसी के साथ जिन किसानो के पास 500 वाट का सोलर इन्वर्टर चार्जर है उन किसानो को 10000 रूपए की सब्सिडी प्रदान की जायगी। इस योजना का मुख्या उद्देश्य हरयाणा के किसानो को बेहतरीन सुविधाएं प्रदान करना है।

Key Highlights of Haryana Solar Water Pump Subsidy Yojana 2023

योजना का नामहरयाणा सोलर सुब्सिदी योजना 2023
किसके द्वारा शुरू की गयीमुख्यमंत्रीमनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा
उद्देश्यसभी प्रकार के सोलर पैनल की सब्सिडी प्रदान करना
शुरू करने का वर्ष2021-22
लाभार्थीहरयाणा के नागरिक
लेख स्ग्रेंराज्य सरकार योजना
आवेदन प्रक्रियाONLINE
आधिकारिक वेबसाइटClick Here
हरयाणा सोलर उनवेर्टर चार्जर योजना 2023 के लाभ
  • इस योजना के अंतग्रत राज्य के सभी किसानो को लाभ प्रदान किया जायगा।
  • जिन किसानो के पास 300 या 500 वाट क्षमता के सोलर इन्वर्टर चार्जर हैं उनको 40%
  • की सब्सिडी प्रदान की जायगी।
  • राज्य सरकार द्वारा सोलर इन्वर्टर चार्जर सब्सिडी योजना के अंतर्गत 300 वॉट पर सब्सिडी के रूप में 6,000 रुपये और 500 वॉट के सोलर इन्वर्टर चार्जर पर 10,000 रुपये की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
  • हरयाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर सब्सिडी योजना के अंतर्गत राज्य के किसान सरल पोर्टल saralharyana.gov.in पे लॉगिन करके ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते है इसी के साथ वह इस योजना का लाभ उठा सकते है |
कितने हॉर्स पॉवर के लिए कितनी राशि जमा करें
पंप क्षमता (Pump capacity)नॉर्मल कंट्रोलर के साथ देय राशियूनिवर्सल कंट्रोलर के साथ देय राशि
3 HP Mono Block (DC)4507566477
5 HP Mono Block (DC)6458180099
7.5 HP Mono Block (DC)91894127600
10 HP Mono Block (DC)115507170218
3 HP Mono (DC)4665868634
3 HP AC4537865817
5 HP (DC)6472486760
5 HP Mono AC6458184740
7.5 HP (DC)92007138433
7.5 HP AC92462127372
10 HP AC113515176875
Haryana Solar Inverter Charger Yojana के लिए आवेदन कब करें – महत्वपूर्ण तिथियां
सरल पोर्टल के तहेत ऑनलाइन आवेदन आमंत्रितवर्तमान में आवेदन स्वीकार करना
लाभार्थियों द्वारा उक्त प्रणालियों की स्थापनामंजूरी के 3 महीने के भीतर
इस वेबपोर्टल पर आवेदक के द्वारा सब्सिडी जारी करने के लिए निर्धारित आवेदन प्रस्तुत करना होगा ।स्थापना के तुरंत बाद
ADC कार्यालय द्वारा स्थापित सिस्टम का सत्यापन, पीसीआर अपलोड करना तथा सब्सिडी जारी करना है दस दिनों में
Haryana Solar Water Pump Yojana के लिए महत्वपूर्ण दस्तावज / पात्रता
  • आवेदक हरयाणा का नागरिक होना चाहिए।
  • हरयाणा का किसान ही इस योजना के अंतग्रत योग्य माना जायगा।
  • आधार कार्ड
  • पेहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक खता
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
हरयाणा सोलर ऊर्जा पैनल सब्सिडी के तहत आवेदन करने के लिए निचे लिंक दी गयी है

Solar Power Plant Panel Subsidy Online Application

हरयाणा सोलर जल हीटर प्रणाली योजना
  • सोलर वाटर हीटर- सोलर वाटर हीटर एक ऐसा उपकरण है जो सूरज की सोलर ऊर्जा का उपयोग करके धुलाई ,स्नान ,सफाई के लिए पानी को गरम कर देता है। सोलर वाटर हीटर को आमतौर पर घर में स्थापित करना पड़ता है। जहाँ सूर्या  किरणे आ रही होती हैं वहीँ पर इसको स्थापित करना होता है। इस उपकारन को बस पानी को  गरम करने के लिए उपयोग किया जाता है।
  • ऐसी जगह जहाँ पर पानी खारा हो या पानी में क्लोरीन की मात्रा ज़्यादा हो। ऐसी जगहो पर इसको हीट एक्सचेंजर के साथ उपयोग करना होगा क्युकी पानी में नमक की मात्रा ज़्यादा होने से सोलर हीटर के अंदर कॉपर ट्यूब के ऊपर नमक जमा हो सकता है और इसका प्रभाव काम पड़ सकता है।
  • Haryana Solar Water Pump Subsidy Yojana के अंतग्रत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। और पंजीकरण करके अप्लाई करें। फिलहाल आप सोलर वाटर हटर के बारे में पढ़ें।

Haryana Solar Water Pump Subsidy Yojana Online Application

Haryana Solar Water Pump Yojana में आवेदन कैसे करें ?

  • यादी अगर आप भी  पंप योजना के अंतग्रत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तथा इस योजना  उठाना चाहते हैं तो आप निचे दिए गए तरीके का पालन करें।
  • सबसे पहले आपको हरयाणा सोलर वाटर पंप की आधिकारिक वेबसाइ पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायगा।
  • आपको अब सोलर जल पंप प्रणाली योजना विस्तार के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • आपको अब यहाँ पे अधिक जानकारी के लिए दस्तावेज़ डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे , पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप उसपर क्लिक करते हैं तो आपके सामने सभी दस्तावेज़ तथा फॉर्म को डाउनलोड करने के लिए एक पीडीएफ फाइल खुल जायगी।
  • या फिर आप सुधा सोलर पंप Application form Download पर क्लिक करें।
हरयाणा सोलर हीटर प्रणाली योजना के अंतग्रत ऑनलाइन आवेदन

यदि अगर आप भी हरयाणा सोलर हीटर योजना के अंतग्रत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो निचे दिए गए आधिकारिक वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करें और पंजीकरण करें फिर उसके बाद आप आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर आवेदन कर सकते हैं।

HARYANA SOLAR WATER PUMP BENEFICIARY FORM PDF

Contact Us
  • Address- अक्षय ऊर्जा भवन, इंस्टीट्युशनल प्लाट नंबर 1, सेक्टर -17, पंचकुला
  • Email Id- hareda@chd.nic.in
  • Fax Number- 0172-2564433
  • Helpline Number- 0172-2585733/2585433

प्यारे दोस्तों आपको हमारा आर्टिकल हरियाणा सोलर अटेर पंप योजना 2022 कैसा लगा। यदि आपको इस योजना से सम्बंधित कोई भी अन्य सवाल हो तो आप  निचे कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमसे कसीस भी प्रकार सवाल पूछ सकते हैं। हम आपको जल्द से जल्द जवाब देंगे। ऐसे ही और अधिक योजनाओ एव आर्टिकल्स की सूचना जल्द से जल्द प्राप्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.yojanaweb.in के साथ जुड़े रहें

Leave a Comment