Haryana Free Tablet Yojana 2023 Online Registration | हरियाणा फ्री टेबलेट योजना आवेदन | Haryana Free Tablet Scheme Online Apply | मुख्यमंत्री टैबलेट योजना List
मेरे दोस्तों जैसे की हम सब जानते है पूरी दुनिया पे कोरोनावायरस महामारी का आतंक फैला हुआ है। उसी तरह से ही भारत में भी इस महामारी का अकाल फैला है जिसके कारण पोर्रे भारत के स्कूल एव कॉलेजे बंद करदिये गए है। छात्र \ छात्रा को ऑनलाइन क्लास लेने का आदेश दिया गया है जिसमे उन्हें घर से बैठे बैठे ऑनलाइन अपने फ़ोन लैपटॉप या टेबलेट पे क्लास लेनी होगी और अपनी पढाई आग बढ़ानी होगी। पर भारत की गरीबी को देखते हुए काफी सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चो के पास डिजिटल उपकरण नहीं है । तो वह ऑनलाइन क्लास अटेंड नहीं कर पाते। और उनकी पढाई रुक जाती है।
इसी समस्या को देखते हुए हरयाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर के द्वारा हरयाणा में फ्री टेबलेट योजना का निर्माण किया है।जिसके कारण हरयाणा के गरीब बच्चे फ्री में टेबलेट पा सकेंगे और अपनी क्लास फिरसे शुरु कर सकेंगे।आज हमारे इस लेख में आपो इसी Haryana Free Tablet Yojana 2023 से हुई सारी जानकारी प्रदान की जायगी तो हमारे इस लेख को ध्यानपूर्वक पड़ेह अंत तक।
Table of Contents
Haryana Free Tablet Yojana 2023 क्या है
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी ने ट्वीटर के ज़रिये 28 November 2020 को Haryana Free Tablet Yojana को शुरू करने की घोसना दी थी। फ्री टेबलेट योजना के माध्यम से सरकारी स्कूलों वाले 8वि कक्षा से लेकर 12वी कक्षा तक के छात्रा एव छात्रो को ही फ्री टेबलेट योजना काभ प्रदान किया जायगा लेकिन विद्यार्थियों को 12वि पास करने के बाद फ्री टेबलेट को सर्कार को वापस करना होगा। इसका यह मतलब है की विद्यार्थी 12वि क्लास तक ही अपनी शिक्षा के लिए टेबलेट को उसे कर पाएंगे। फ्री टेबलेट योजना बहुत ही कुशल योजना है इससे राज्य के गरीब बच्चो की बहुत सहायता हो जायगी और उनका विकास अच्छा होगा

यदि कसी विध्यार्थी को Free Tablet Yojana 2022 का लाभ उठाना है तो वह इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकता है। यदि आपको हरियाणा फ्री टेबलेट योजना के बारे में और जानना है तो हमारा लेख अंत तक पढ़ें।
Haryana Free Tablet Yojana मुख्या विचार
योजना का नाम | Haryana Free Tablet Yojana |
किसके द्वारा शुरू की गयी | मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा |
लाबार्थी | हरयाणा के सरकारी स्चूलो में 8वि से लेकर 12वि तक के बच्चो को |
उद्देश्य | राज्य के विद्यार्थियों को फ्री टेबलेट उपलब्ध करना |
राज्य | हरियाणा |
वर्ष | 2022 |
आवेदन प्रोसेस | ऑनलाइन |
ऑफलाइन प्रोसेस | जल्द ही शुरू किया जायगा |
हरियाणा फ्री टेबलेट योजना 2023 का उद्देश्य
हरियाणा फ्री टेबलेट योजना 2022 के निर्माण का केवल एक ही उद्देश्य है राज्य के गरीब विद्यार्थियों को फ्री में टेबलेट प्रदान करवाना क्युकी आप जानते ही है कोरोनावायरस महामारी के चलते देश के सभी स्कूलों को बंद करदिअ गया है और विद्यार्थियों की शिक्षा को ऑनलाइन करवाने का आदेश दिया गया है। जिसकी वजह से सभी विद्यार्थी ऑनलाइन शिक्षा ले रहे है पर इन्ही में कुछ ऐसे विद्यार्थी भी हैं जिनके पास ऑनलाइन क्लास एव शिक्षा कारने के लिए डिजिटल उपकरण नहीं उपलब्ध है।
ऐसे ही विद्यार्थयों के लिए हरयाणा के मुख्यमंत्री ने Free Tablet Yojana को शुरू किया है। राज्य के 8वि से लेकर 12वि क्लास तक में पढ़न वाले विद्यार्थियों को फ्री में टेबलेट प्रदान की जायगी जिससे उनकी शिक्षा पूरी हो जाए कोरोना काल में भी।
Haryana Free Tablet Yojana 2023 के लाभ एव विशेषताएं
- हरयाणा फ्री टेबलेट योजना के माध्यम से राज्य के आठवीं से लेकर बारहवीं में विद्यार्थियों को फ्री में टेबलेट प्रदान की जायगी सर्कार द्वारा।
- हरियाणा फ्री टेबलेट योजना की घोसना राज्य के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा 28 नवंबर वर्ष 2020 में की गयी थी।
- कोरोनावायरस महामारी के काल में विध्यार्थियी इन फ्री टेबलेट के ज़रिये अपनी ऑनलाइन शिक्षा कर सकते है।
- यह सुविधा बच्चो के पाठ्यकर्मो एव कक्षाओं को नज़र में रखते हुऐ प्रदान की जायगी।
- फ्री टेबलेट में डिजिटल लाइब्रेरी एव डिजिटल पुस्तक ओर कई सारे शिक्षा के लिए ज़रूरी नोट्स एव चैप्टर वीडियोस पहले से ही अपलोड करके बच्चो को दिए जाएंगे।
- यह योजना राज्य गरीब बच्चो के लिए है।
- इस योजना के तहत मिलने वाले फ्री टेबलेट को विद्यार्थियों को 12वि कक्षा पास करने के बाद सर्कार को वापस करना होगा।
- इस विद्यार्थियों का व्यक्तिगत विकास होगा और भविष्य निष्कुल होगा।
हरियाणा किसान पेंशन योजना 2023
हरियाणा फ्री टेबलेट योजना के योग्यता एव पात्रता
- फ्री टेबलेट योजना का लाभ लिए आवेदक को हरियाणा का नागरिक होना ज़रूरी है।
- सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 8वि से लेकर 12वि कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थी ही केवल इसके लिए पात्रत है।
Haryana Free Tablet Yojana के लिए ज़रूरी दस्तावेज़ एव डाक्यूमेंट्स
- विद्यार्थी जिस कक्षा में पढ़ रहा है उसका प्रमाण पात्र
- आधार कार्ड
- आयु प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
हरयाणा फ्री टेबलेट योजना 2023 आवेदन प्रोसेस
यदि आप इस योजना के अंतग्रत आवेदन करना चाहते है और इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो आपको हम बता दें की आप को अभी थोड़ी प्रतीक्षा करनी पड़ेगी क्युकी हरयाणा सरकार द्वारा इस योजना को शूर करने की केवल घोषणा ही की गयी है इसके अंतग्रत आवेदन या उससे जुड़ी कोई और अन्य जानकारी नहीं बताई गयी है | भविष्य में जेसे ही सरकार द्वारा इस योजना के अंतग्रत आवेदन से जूरी कोई भी जानकारी या कोई और अन्य सूचना दी जाती है तो हम आपको अपने इस छोटे से लेख के माध्यम से प्रदान कर देंगे |