Chirag Yojana Haryana 2023: ऑनलाइन आवेदन | हरियाणा चिराग योजना

Haryana Chirag Yojana 2023 Apply Online | हरियाणा चिराग योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन | हरियाणा चिराग योजना क्या है | Haryana Chirag Yojana Online Form

नमश्कार दोस्तों जैसा की आप सभ जानते ही है हमारी सरकार द्वारा देश के सभी श्रमिक एव गरीब परिवारों से सम्बन्ध रखने वाले छात्रो की सहायत एव उनके विकास के लिए समय समय पर तरह तरह की योजनाओ का संचालन किया जाता है। जिनके माध्यम से सभी आर्थिक रूप से कमज़ोर छात्रो की सहायता एव उनका कल्याण किया जा सके। हाल ही में कुछ ऐसा ही हरियाणा की सरकार द्वारा भी अपने राज्ये के सभी आर्थिक रूप से कमज़ोर छात्रो की सहायता करने के लिए एक योजना को शुरू किया गया है जिसका नाम हरयाणा चिराग योजना 2023 है।

इस योजना के माध्यम से राज्ये के सभी श्रमिक एव गरीब परिवारों से सम्बन्ध रखने वाले बच्चो को निशुल्क एव मुफ्त में शिक्षा प्रदान करवाई जायगी। यदि आप इस Haryana Chirag Yojana 2023 के अंतग्रत और सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हो तो आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से इस योजना से सम्बंधित हर एक अव्यशक सूचना प्रदान करेंगे। आपसे कृपा है की हमारे इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

Haryana Chirag Yojana 2023

इस योजना को हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा अपने राज्ये के सभी गरीब एव आर्थिक रूप से कमज़ोर बच्चो की सहायता एव उनके विकास के लिए किस्शुरु किया गया है। इस योजना के माध्यम से राज्ये के सभी गरीब एव श्रमिक परिवारों से सम्बन्ध रखने वाले बच्चो को मुफ्त में शिक्षा प्रदान कराइ जायगी। क्युकी जेसा की आप सभ जानते ही है हर परिवार अब चाहे वो गरीब हो या अमीर सभ अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा प्राप्त करवाना चाहते है।

मगर कुछ ऐसे भी गरीब परिवार है जो अपनी आर्थिक स्तिथि कमज़ोर होने के कारण अपने घर के बच्चो को स्कूल शिक्षा करने के लिए नहीं भेज पाते। ऐसे ही श्रमिक एव गरीब परिवारों की सहायता एव उनको बच्चो को निशुल्क शिक्षा प्रदान करवाने के लिए इस Haryana Chirag Yojana को शुरू किया गया है। यह योजना राज्ये के परिवारों की सहायत एव उनके बच्चो को उच्च शिक्षा प्रदान करने में कारगर रहेगी।

Key Highlights of Chirag Yojana Haryana 2023

योजना का नामHaryana Chirag Yojana
राज्य कोनसाहरियाणा
किसके द्वारा शुरू की गईहरियाणा शिक्षा विभाग मुख्यमंत्री
लाभार्थी कोनहरियाणा के आर्थिक रूप से कमजोर बच्चे
उद्देश्य क्या हैनिःशुल्क शिक्षा प्रदान करना

हरियाणा चिराग योजना का उद्देश्य क्या है

इस हरियाणा चिराग योजना का मुख्य उद्देश्य केवल यही है की राज्ये के सभी श्रमिक एव गरीब परिवारों से सम्बन्ध रखने वाले बच्चो को निशुल्क शिक्षा प्रदान करवाई जाए। क्युकी जेसा की क्युकी जेसा की आप सभ जानते ही है हर परिवार अब चाहे वो गरीब हो या अमीर सभ अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा प्राप्त करवाना चाहते है। मगर कुछ ऐसे भी गरीब परिवार है जो अपनी आर्थिक स्तिथि कमज़ोर होने के कारण अपने घर के बच्चो को स्कूल शिक्षा करने के लिए नहीं भेज पाते।

ऐसे ही श्रमिक एव गरीब परिवारों की सहायता एव उनको बच्चो को निशुल्क शिक्षा प्रदान करवाने के लिए इस Chirag Yojana Haryana को शुरू किया गया है। हरयाणा सरकार द्वारा इस योजना के तहेत केवल कक्षा 2 से लेकर 12 कक्षा के बच्चो का ही चयन किया जायगा। हरियाणा सरकार द्वारा इस योजना को शुरू करके एक बहुत ही उचित्त कदम उठाया गया है।

हरियाणा चिराग योजना 2023 के लाभ

  • हरियाणा राज्ये के सभी श्रमिक एव गरीब परिवारों के बच्चो को सरकार द्वारा निशुल्क शिक्षा प्रदान की जायगी।
  • इस योजना के माध्यम से सभी छात्र एव गरीब श्रमिक बच्चे शिक्षा के लिए प्रोत्साहित होंगे।
  • इस Haryana Chirag Yojana के माध्यम से नीजी स्कूलों में भी बहुत अच्छी शिक्षा प्रदान की जायगी।

महत्वपूर्ण दस्तावेज़

  • लीविंग सर्टिफिकेट
  • पहचान पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • जाती प्रमाण पत्र

Haryana Chirag Yojana 2023 के अंतग्रत स्कूल में एडमिशन कैसे प्राप्त करे

  • इस योजना के तहत छात्र केवल उन्ही स्कूल में एडमिशन प्राप्त कर सकते है जो प्रपत्र 6 एसोसिएशन में शामिल होगा।
  • हरियाणा चिराग योजना के अंतगर्त छात्र को यदि पिछले स्कूल से प्रस्ताव दिया जाता है तो इस स्तिथि में छात्र को एडमिशन तभी मिलेगा जब छात्र डेटा मिस्ट पोर्टल पर अपनी जानकारी अपडेट करता है।

हरियाणा चिराग योजना का लाभ कितने छात्रो को प्रदान किया जायगा

हरयाणा सरकार के तहत राज्ये के कुल 25 हज़ार छात्रो को इस योजना के तहत लाभ प्रदान किया जायाग।

कक्षा दूसरी2370 छात्र
कक्षा तीसरी2411 छात्र
कक्षा चौथी2443 छात्र
कक्षा पांचवी2384 छात्र
कक्षा छठी2413 छात्र
कक्षा सातवीं2400 छात्र
कक्षा आठवीं2383 छात्र
कक्षा नवीं2211 छात्र
कक्षा दसवीं2174 छात्र
कक्षा ग्यारवीं1858 छात्र
कक्षा बारवीं1940 छात्र

Haryana Chirag Yojana 2023 Official website

यदि आप इस हरियाणा चिराग योजना के अंतग्रत आवेदन करना चाहते है तो आपको अभी थोड़ी प्रतीक्षा करनी होगी क्युकी हरियाणा सरकार द्वरा अभी केवल इस योजना को शुरू करने की घोषणा ही की गयी है। इसके अंतग्रत आवेदन के लिए कोई अन्य जानकारी या ऑफिसियल वेबसाइट अभी जारी नहीं की गयी है। भविष्य में जैसे ही राज्य सरकार द्वारा इस योजना के तहत कोई भी महत्वपूर्ण जानकरी बताई जाती है तो हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से सूचित कर देंगे।

Conclusion

नमश्कार दोस्तों आज हमने आपको अपने इस लेख के माध्यम से इस Haryana Chirag Yojana 2023 के अंतग्रत सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करी है। यदि अब भी आपके मन में कोई सवाल या हमारे लिए कोई सुझाव है तो आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमसे पूछ सकते है हम आपको जल्द से जल्द जवाब देंगे।

Leave a Comment