बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन , आवेदन फॉर्म

Beti Bachao Beti Padhao Yojana In Hindi | बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना ऑनलाइन आवेदन | Beti Bachao Beti Padhao Scheme Benefits, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना फॉर्म

नमश्कार दोस्तों जैसा की आप सभ जानते हैं केंद्र सरकार देश इ बेटियों एव बालिकाओं की सहायता के लिए एव उनके विकास के लिए समय समय पर विभिन्न प्रकार की योजनाओ को शुरू करती है। जिनके ज़रिये बालिकाओं को शिक्षा में सहायता में समाज में उनके प्रति नकारात्मक सोच को बदला जा सके। वैसे ही आज हम आपको ऐसी ही एक योजना इ बारे में बताने जा रहे है जिसका नाम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना है। इस योजना को देश के प्रधानमंत्री जी के द्वारा सन्न 2015 में शुरू किया गया था। इस योजना के माध्यम से देश की बेटियों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन होता है और बालिकाओं का विकास होता है।

यदि अगर आप इस Beti Bachao Beti Padhao Yojana के अंतग्रत और जानकारी प्राप्त रन चाहते हैं जैसे की इसके लाभ तथा विशेषताए एव इसके पात्रता एव शर्ते , इसके अंतग्रत आवेदन कैसे करना है या इसके लिए महतापूर्ण दस्तावेज़ तो आज हम आपको अपने इस छोटे से लेख के माध्यम से इस योजना से जुड़ी सारी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे है आपसे निवेदन है की हमारे इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

Beti Bachao Beti Padhao Scheme

जैसा की हमने आपको ऊपर लेख में बताया है की इस योजना को हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा शुरू किया गया है। इस योजना का लक्ष्य देश की बेटियों का विकास एव उनका भविष्य उज्जवल बनाना है। इस योजना इ मध्यम से सरकार द्वारा देश की गरीब बेटियों को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान की जायगी। बेटियों के माता पित्त को बेटी का किसी बैंक खाते में खाता खुलना होगा। और जबतक बेटी की आयु 14 वर्ष नहीं हो जाती तब तक उसके बैंक खाते में कुछ धनराशी रखनी होगी। इस Beti Bachao Beti Padhao Yojana के अंतर्गत माता पिता को बेटी के बैंकअकाउंट में 14 वर्ष तक धनराशि जमा करनी होगी | बेटी का 18 वर्ष होने के बाद बेटी के बैंक अकाउंट से 50% पैसा निकल सकते है और बेटी के 21 वर्ष का होने के बाद उसका विवाह के लिए सारी धनराशि निकली जा सकती है।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य केवल यही है की देश की गरीब घर की बेटियों का विकास हो सके एव उनका भविष्य उज्जवल बनाया जा सके और उनको समाज में समानता एव इज्जत मिले। क्युकी जेसा की आप सभ जानते है हमारे देश में आज भी बेटी को लेकर एक बहुत ही नकारात्मक सोच रक्खी जाती है। और बेटियों को बेटो के प्रति बोहोत कम महत्त्व दिया जाता है। इसी गलत सोच को बदलने के लिए इस योजना ओ शुरू किया गया है। यह योजना भ्रूण हत्या रोकने में भी कारगर साबित होगी। इसके अलावा देश की बेटियों के भविष्य भी उज्जवल बनेगा एवं शिक्षा के छेत्र में आगे बढ़ेंगी। यह योजना बेटो एवं बेटी के बीच एक समानता स्थापित करने में भी कारगर साबित होगी।

जमा होने वाली धनराशि और वापस मिलने वाली धनराशि 2023

बेटी के बैंक अकाउंट में हर महीने 1000 हजार रुपया जमा करने पर

इस योजना के तहत यदि अगर आप हर महीन 1000 रूपए बैंक में जमा करते है तो प्रति वर्ष आपके पास 12000 रूपए जमा हो जायेंगे और पूरे समय के बाद बेटी के बैंक खाते में 168000 की धनराशि जमा हो जाएगी। बैंक खाते के 20 वर्ष पूरे होने के बाद आपकी बेटी को 168000 रुपए की धनराशि दे दी जाएगी और जब बेटी 14 वर्ष के हो जाएगी जब बेटी के अकाउंट से केवल 50% की धनराशि निकली जा सकती है और बाकि धनराशि बेटी की शादी के समय ही निकली जा सकती है।

Beti Bachao Beti Padhao Yojana

योजना का नामBeti bachao beti padhao yojana
इनके द्वारा शुरू की गयीप्रधानमंत्री श्रे नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा
लॉन्च की तारीक15 JANUARY 2015
उद्देश्यलड़कियों के जीवन स्तर को ऊपर उठाना
विभागमहिला और बाल विकास मंत्रालय
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://wcd.nic.in/

Female Self-respect Scheme 2023

  • यह योजना हमारी देश की बेटियों की शिक्षाः और उनकी सुरक्षाः के लिए एक बेहतरीन योजना है।
  • बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना से देश की बेटियों की भ्रूण हत्या को रोका जा सकता है।
  • अगर आप इस योजना का फायदा उठाने चाहते हो तो आपको बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ऑफिसियल वेबसाइट पे जाना होगा |
  • Beti bachao beti padhao इस योजना के लिए सबसे पहले माता पिता को अपनी बेटी का बैंक अकाउंट खुलवाना होगा।
  • इस योजना के तहत आपकी जमा की गई साडी धनराशि और सरकार द्वारा दे गयी धनराशि बेटी प्रदान की जाएगी
  • लड़को और लड़कियों दोनों के बीच भेद भाव काम हो जायेगा।

Eligibility of Beti Bachao Beti Padhao Scheme ( बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की पात्रता )

  • इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए बेटी की आयु 10 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदंकारने के लिए बेटी का एक बैंक अकाउंट खुला होना चाहिए।
  • बेटी India/भारत की स्थाई नागरिक होने चाहिए।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ दस्तावेज
  • Aadhar card
  • माता पिता का पहचानपत्र
  • Birth Certificate
  • Mobile Number
  • निवास पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो एक
Beti Bachao Beti Padhao आवेदन प्रक्रिया

यदि अगर आप इस Beti Bachao Beti Padhao Yojana के अंतग्रत आवेदन करना चाहते है और इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो आपको निचे दिए गए तरीके का पालन करना होगा।

  • सबसे पहेले आपको को महिला और बाल विकास मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल के आजयागा।
  • इस Home Page पर आपको Women Empowerment Scheme का विकल्प दिखाई देगा आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने आगे का पेज खोले के विकल्प पे क्लिक करना होगा। फिर आपके सामने नया पेज खुल जायगा।
  • सारी सुचना अच्छे से पढ़े और बताए गयी प्रक्रिया के अनुसार आवेदन करे।
  • इस प्रकार से आपका आवेदन हो जायगा।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ में ऑफलाइन आवेदन कैसे करे 2023
  • यदि अगर आप इस योजना के तहत ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको निचे दिए गए तरी अ पालन करना होगा।
  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस या बैंक में अपने सारे कागज लेकर जाना होंगे।
  • उसके बाद आपको वहां से इस योजना के तहत एक बैंक अकाउंट खुलवाना होगा।
  • उसके बाद बैंक आपको अकाउंट फॉर्म लेना होगा और उसको अची तरह सही से भरना होगा। और उसके साथै सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज अटैच कर देना है।
  • अब आपको सारे दस्तवेज को फॉर्म के साथ अटेच करके नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जमा करना है।
  • इसी तरह से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतग्रत आप ऑफलाइन आवेदन आर सकेंगे।

Leave a Comment