Atal Gramin Jan Kalyan Yojana 2023: ऑनलाइन आवेदन | लाभ एव पात्रता

भारत सरकार के द्वारा समय समय पर देश के सभी युवाओ की सहायता एव उनके विकास के लिए कई प्रकार की योजनाओ को शुरू किया जाता है। जिनके माध्यम से देश के सभी युवाओ की सहायता एव उनका कल्याण किया जा सके। हाल ही में बिहार राज्य कि सरकार द्वारा अपने राज्य के सभी शिक्षित युवाओ की सहायता के लिए एक योजना को शुरू किया गया है जिसका नाम अटल ग्रामीण जन कल्याण योजना 2023 है।

इस योजना के माध्यम से बिहार राज्य के सभी शिक्षित युवाओ की उनके शैक्षिक विवरण के अंतग्रत रोजगार प्रदान किया जाएगा। आज हम आपको अपने इस लेख में इस Atal Gramin Jan Kalyan Yojana 2023 के तहत सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे है। आपसे निवेदन है की हमारे इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

EPOS Bihar Portal

Atal Gramin Jan Kalyan Yojana 2023

इस योजना को बिहर की सरकार द्वारा अपने राज्य के सभी युवाओ की सहायता के लिए शुरू किया गया है। इस योजना के अंतगर्त बिहार राज्य के सभी शिक्षित युवा जो किसी न किसी कारण बेरोजगार हैं उनको उनके शैक्षिक विवरण के तहत रोजगार प्रदान किया जाएगा। इस योजना को युवा सह महिला समाज कल्याण संस्थान द्वारा संचालित किया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से बिहार राज्ये के सभी युवाओ को रोजगार प्रदान किया जाएगा जिसकी वजह से उनकी आर्थिक स्तिथि में सुधार आएगा।

Atal Gramin Jan Kalyan Yojana

Key Highlights of Atal Gramin Jan Kalyan Yojana 2023

योजना का नाम Atal Gramin Jan Kalyan Yojana
किसके द्वारा शुरू की गयी बिहार सर्कार द्वारा
लाभार्थी बिहार के बेरोजगार शिक्षित युवा
उद्देश्य युवाओ को रोजगार प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइट यहाँ क्लिक करे

ईलाभार्थी बिहार

मुख्यमंत्री डिजिटल योजना

Atal Gramin Jan Kalyan Yojana Vacancy

पोस्ट का नामपोस्ट की संख्य
जिला स्वास्थय अधिकारी38
डाटा एंट्री ऑपरेटर750
ब्लाक पर्वेछ्क अधिकारी534
पंचयत स्वास्थय अधिकारी8471
एम्बुलेंस ड्राईवर540
एम्बुलेंस सहायक540
पोस्ट की कुल संख्या10873

अटल ग्रामीण जन कल्याण योजना का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य केवल यही है की बिहार राज्ये के सभी युवा जो किसी ना किसी कारण से बेरोजगार हैं उनको उनकी शैक्षिक योग्यता के तहत रोजगार प्रदान किया जा सके। क्युकी जेसा की आप सभ जानते ही है देश में बेरोजगारी एक बीमारी की तरह बढती जा रही है। ज़्यादातर युवा अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद रोजगर प्राप्त करने में नाकाम रहते हैं। इसी समस्या को नज़र में रखते हुए बिहार सरकार द्वारा इस अटल ग्रामीण जन कल्याण योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के माध्यम से बिहार के सभी शिक्षित युवाओ को रोजगार प्रदान होगा जिसके माध्यम से वेह अपने और अपने परिवार का पाल पोषण अच्छे से कर सकेंगे।

Jobs Available at Atal Gramin Jan Kalyan Yojana

  • District Health officer (DHO)
  • Data Entry Operator (DEO)
  • Block Supervisor
  • Panchayat Health Advisor at Block district and state level.

Services Available Under Atal Gramin Jan Kalyan Yojana

  • Construction of Rural Roads & Bridges
  • Development of Rural Market Infrastructure
  • Provision of Portable Water Supply
  • Rural Electrification
  • Improvement of Rural Sanitation Facilities
  • Skill Development Training for Rural Youth.
  • Establishment of Agro- Processing Units & Rural Industries
  • Promotion of Rural Tourism & Handicrafts
  • Provision of Affordable Rural Housing

पात्रता एव शर्ते

  • आवेदक युवा बिहार राज्य का स्थाई नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से ग्रेजुएट होना चाहिए।
  • कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए।

महत्वपूर्ण दस्तावेज़

  • 10वी कक्षा की मार्कशीट
  • शिक्षा योग्यता प्रमाणपत्र
  • 2 रंगीन फ़ोटो
  • स्वतंत्रता सेनानी प्रमाणपत्र
  • Typing test एडमिट कार्ड
  • EWS प्रमाणपत्र
  • PWD प्रमाणपत्र
  • ID प्रूफ़ ( आधार कार्ड , पासपोर्ट , ड्राइविंग लाइसेन्स, मतदान पहचान पत्र)
  • कैटेगरी में क्रीमी लेयर के लिए Certificate
  • जाति प्रमाण पत्र

अटल ग्रामीण जान कल्याण योजना के तहत चयन प्रक्रिया

  • कंप्यूटर टेस्ट सीबीटी (Computer based Test CBT)
  • दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)
  • साक्षात्कार (Interview)

Atal Gramin Jan Kalyan Yojana के अंतग्रत आवेदन कैसे करे ?

  • सबसे पहले आपको Yuva Sah Mahila Samaj Kalyan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल के आजाएगा।
  • अब इस होम पेज पर आपको Current Opening के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब एक नए पेज पर नोटफिकेशन खुल के आजाएगी इसको ध्यान से पढ़ के Apply Now के विकल्प पर क्लीक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल के आजाएगा। आपको इस फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरना होगा।
  • रजिस्टर होने के बाद आपको होम पेज पर लॉगिन के विकल्प पर क्लीक करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपना आईडी और पासवर्ड डालना होगा।
  • अब इस पेज पर आपको Bihar Yuva Sah Mahila Samaj Kalyan Recruitment Online Application Form के विकल्प पर क्लीक करना होगा।
  • अब इस फॉर्म में आपको आव्यशयक सूचना को दर्ज करना होगा और महत्वपूर्ण दस्तावेजों को भी अपलोड करना होगा।
  • सूचना को दर्ज करने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लीक करदेना है।
  • इस प्रकार से आप इस योजना के अंतगर्त आवेदन कर सकेंगे।

Contact Us

सबसे पहले आपको इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।

  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल के आजाएगा।
  • इस होम पेज पर आपको Contact के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इस योजना से सम्बंधित संपर्क सूचना प्रदर्शित हो जाएगी।

Leave a Comment