पंजाब अपनी गाड़ी अपना रोजगार योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन

Apni Gaddi Apna Rozgar Yojana 2023 Application Form | पंजाब अपनी गाड़ी अपना रोज़गार योजना ऑनलाइन आवेदन | Apni Gaddi Apna Rozgar Scheme

नमश्कार दोस्तों जैसा की आप सभ जानते ही है देश में बेरोजगारी की समस्या बहुत ही बड़ी समस्या बन गयी है क्युकी देश में विका बहुत कम हो रहा है और ना ही ज्यादा नौकरिया निकल रही हैं। केंद्र सरकार देश में बेरोजगारी के दरो में गिरावट लाने के लिए समय समय पर विभिन्न प्रकार की योजनाओ को शुरू करती है। क्युकी देश में ज़्यादातर युवा एव नागरिक बेरोजगार ही है। दस में से साथ युवा बेरोजगार निकलते है। इसी को देखते हुए पंजाब सरकार के द्वारा अपने राज्ये के बेरोजगार युवा की सहायता एव उनको रोजगार प्रदान करने के लिए एक योजना को शुरू किया गया है जिसका नाम पंजाब अपनी गाड़ी अपना रोजगार योजना है।

इस योजना के माध्यम से पंजाब राज्ये के प्रतियेक बेरोजगार युवा एव नागरिको को 2 पहिया एव 3 पहिया गाडी खरीदने पर सरकार द्वारा 15 से 20 प्रतिशत की सब्सिडी प्रदान की जायगी। जिसके माध्यम से बेरोजगार युवा अपना खुद का एक रोजगार बना सकेगा और अपना और अपने परिवार का आचे से पाल पोषण कर सकेगा। यदि अगर आप इस Punjab Apni Gaddi Apna Rozgar Yojana के अंतग्रत सभीमहत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं जैसे की इसके लाभ पात्रता एव शर्ते इसके अंतग्रत आवेदन कैसे करें तो हम आपसे निवेदन करते है की आप हमारे इस लेख से अंत तक जुड़े रहे।

Punjab Apni Gaddi Apna Rozgar 2023

इस योजना को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मनन जी के द्वारा शुरू किया गया है क्युकी देश में बेरोजगारी की समस्या बहुत ही बड़ी समस्या बन गयी है क्युकी देश में विका बहुत कम हो रहा है। देश में बेरोजगारी की समस्या बहुत ही बड़ी समस्या बन गयी है क्युकी देश में विकास बहुत कम हो रहा है। बेरोजगारी के डरो में गिरावट लाने के लिए भी इस योजना को शूर किया गया है। देश के निम्म राज्यों में इस योजना को शुरु किया गया वह राज्य यह है जैसे – महाराष्ट्र ,कर्णाटक और पश्चिम बंगाल आदि। इसीलिए पंजाब सरकार के द्वारा महाराष्ट्र, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों का अध्यन किया जा रहा है। माध्यम से बेरोजगार नागरिको को 3 पहिया / 4 पहिया गाड़ीखरीदने पर राज्य सरकार द्वारा 15 से 20 प्रतिशत की सब्सिडी प्रदान की जायगी। इस योजना के माध्यम से कमजोर वर्ग के नागरिको को मार्जिन मनी की व्यवस्था प्रदान की जाएगी।

पंजाब अनाज खरीद पोर्टल

पंजाब अपनी गाड़ी अपना रोजगार 2023 का उद्देश्य किया है

इस योजना का मुख्इय उद्सदेश्य केवल यही है की राज्येमे कोई भी बेरोजगार न रहे और राज्य एमे बेरोजगारी के दरो में गिरावट आये। Punjab Apni Gaddi Apna Rozgar Yojana को पंजाब सरकार के द्वारा अपने राज्ये के सभी बेरोजगार युवा एव नागरिको की सहायता एव उनको सुविधाए और रोजगार के लिए प्रोत्साहित करने के लिए शूर किया गया है। क्युकी देश में बेरोजगारी की समस्या एक बहुत ही बड़ी समस्या बनती जा रही है। जिसको देखो वो बेरोजगार बैठा है। बेरोजगारी के दरो में गिरावट लाने के लिए भी इस योजना को शुर किया गया है। इस योजना के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा राज्ये के सभी बेरोजगार नागरिको को 3 पहिया / 4 पहिया गाड़ीखरीदने पर राज्य सरकार द्वारा 15 से 20 प्रतिशत की सब्सिडी प्रदान की जायगी।

Punjab Apni Gaddi Apna Rozgar 2023 Apply

इस योजना को पंजाब सरकार के द्वारा अपने राज्ये के सभी बेरोजगार युवा एव नागरिको की सहायता एव उनको सुविधाए और रोजगार के लिए प्रोत्साहित करने के लिए शूर किया गया है। क्युकी देश में बेरोजगारी की समस्या एक बहुत ही बड़ी समस्या बनती जा रही है। जिसको देखो वो बेरोजगार बैठा है। बेरोजगारी के दरो में गिरावट लाने के लिए भी इस योजना को शुर किया गया है। इस योजना के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा राज्ये के सभी बेरोजगार नागरिको को 3 पहिया / 4 पहिया गाड़ीखरीदने पर राज्य सरकार द्वारा 15 से 20 प्रतिशत की सब्सिडी प्रदान की जायगी। यदि आप पंजाब के नागरिक है और इस यजन के अंतगर्त आवेदन करना चाहते है तो आप इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाके आवेदन कर सकते है और इस योजना का लाभ उठा सकते है।

पंजाब लेबर कार्ड 2023

पंजाब अपनी गद्दी अपना रोज़गार योजना में वाहनों की जिला वार संख्या

 जिले का नाम वाहनों की संख्या
 मोहाली और फतेहगढ़ साहिब सहित रोपड़   क्लस्टर 400
 लुधिअना 100
 अमृतसर 50
 लुधिअना 50

अपनी गाड़ी अपना रोजगार योजना 2023 के लाभ

  • राज्ये के बेरोज़गार युवाओ को 3 पहिया और 4 पहिया वाहन में पंजाब सरकार के द्वारा कुछ इस प्रकार से सब्सिडी प्रदान की जाएगी। जिसकी पूरी जानकारी हमने नीचे विस्तार में प्रदान की है आप इसको ध्यानपूर्वक पढ़े।
  • 3 पहिया वाहन (3 wheelers) – इन तीन पहियों के वाहन पर या 50000 रूपये की कुल “ऑन रोड” लागत का 15% होगी।
  • पंजाब अपनी गाड़ी अपना रोज़गार योजना के अंतर्गत कुल लागत का 15% बेरोजगार युवाओ के द्वारा वाहन किया जायेगा।
  • पंजाब राज्य सहकारी बैंक द्वारा वित्तय की जाएगी।
  • 4 पहिया वाहन (4 wheelers ) – चार पहिया वाहन या 75000 रूपये की कुल “ऑन रोड” लागत पर व्यक्ति को 15% की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
  • बेरोज़गार युवाओ को ही केवल इस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा।
  • पंजाब सरकार के द्वारा इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति (SC) श्रेणी के आवेदकों के लिए कुल वाहनों के 30% ऋण आरक्षित किये जायेंगे।

चयन मानदंड अपनी गाड़ी अपना रोजगार योजना 2023

इस अपनी गाड़ी अपना रोजगार योजना के अंतर्गत आवेदक का चयन मेरिट के आधार पर किया जायेगा। इसका मतलब कुल 100 अंकों में से प्राप्त अंको के आधार पर किया जायेगा।

शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)
 Education Number
 8th Pass 20
 10th Pass 25
 12th Pass 30
 Graduate Level Pass 35
ड्राइविंग अनुभव (Driving Experience)
 License Holding Duration Number
 0 से 3 Years 20
 3 Years से 6 Years 25
 6 Years 9 Years 30
 9 More Than a Year 35
 0 से 3 Years 20

पंजाब मैरिज सर्टिफिकेट 2023

Punjab Apni Gadi Apna Rozgar Scheme 2023 की योग्यता

  • आवेदक पंजाब का नागरिक होना चाहिए।
  • इस योजना के अंतर्गत आवेदक की आयु 21 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • पंजाब अपनी गाड़ी अपना रोज़गार योजना के तहत आवेदक के पास वाणिज्यिक 4 पहिया या 3 पहिया वाहनों के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना अनवार्य है।

पंजाब अपनी गाड़ी अपना रोजगार 2023 आवेदन कैसे करे ?

पंजाब राज्ये को जो जो इच्छुक नागरिक इस Punjab Apni Gaddi Apna Rozgar Yojana योजना के अंतग्रत आवेदन करना चाहते है और इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो उनको हम बता दें की उन्हें अभी थोड़ी प्रतीक्षा करनी पड़ेगी क्युकी सरकार ने अभी सिर्फ इस योजना को शुरू करने की घ्सोहना ही की है इस के अन्ताग्र्तावेदना या उससे जुड़ी कोई भी अन्य जानकारी नहीं बताई है। यदि जैसे ही सरकार के द्वारा इस योजना के अंतग्रत आवेदन या उससे जुड़ी कोई भी अन्य सूचना बताई जाती है तो हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से सूचित कर देंगे करपिया आपसे निवेदन है की हमारे इस लेख से अंत तक जुड़े रहें।

Important Link

यहाँ क्लिक करे

Leave a Comment