Aadhar Card Online Registration Appointment | आधार कार्ड कैसे बनवाए | Aadhar Card Online Registration | आधार कार्ड ऑनलाइन एव ऑफलाइन आवेदन
नमश्कार दोस्तों जैसा की आप सभ जानते हैं आधार कार्ड हमारे जीवन मैं बहुत ही एहम दस्तावेज़ बन गया है। भारत के नागरिक होने पत्र है आधार कार्ड। बच्चे का जनम होते ही उसमें भी आधार कार्ड आव्यशक होगया है। महिला हो या पुरुष , बच्चा हो या बड़ा सबके लिए आधार कार्ड बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज है। और और सबको अपना आधार बनवाना आवश्यक है | Aadhar Card Online Registration सरकरी काम हो प्राइवेट काम हो हमें हर काम में आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है और कॉलेज हो या स्कूल सबमे दाखिला लेने के लिए भी आधार कार्ड की बहुत आव्यशकता पड़ती है। आप यह समझ लो आधार कार्ड के बिना भारत का नागरिक कुछ भी नहीं है।

यदि आपको बैंक में खाता खुलवाना हो तब भी आपसे आधार कार्ड माँगा जाता है और अब तो मोबाइल नंबर को भी आधार कार्ड से लिंक करना भी अनिवार्य हो गया है | और पैन कार्ड को भी आधार से लिंक करना ज़रूरी होगया है। यदि आप आधार कार्ड या उससे सम्बंधित कोई भी अन्य जानकारी जैसे इसके अंतग्रत रजिस्ट्रेशन इसके लाभ तथा विशेषताएं पात्रता एव शर्ते तो आज हम अपने इस छोटे से लेख के माध्यम से आपको आधार कार्ड के अंतग्रत सारी जानकारी प्रदान करने वाले हैं। आपसे निवेदन है की आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ें।
Table of Contents
Aadhar Card Online Registration
जैसा की आप सब जानते हैं आधार कार्ड के बिना भारत का नागरिक कुछ नहीं है वह कुछ नहीं कर सकता। कोई भी कैसा सरकारी या गैरसरकारी काम हो हमको आधार कार्ड की ज़रूरत पड़ती है। और यदि अगर आप अपना Aadhar Card Online Registration ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते है तो सरकार द्वारा एक वेब पोर्टल दिया गया है जिसका नाम UIDAI है उसपर जाना होगा और अपना आधार नंबर डालना होगा फिर आपको अपना आधार कार्ड ऑनलाइन दिख जायगा। आप उसको वहां से डाउनलोड या प्रिंट भी कर सकते हैं। यदि आप पूरी प्रिक्रिया अच्छे से जानना चाहते हैं तो हमने आपको नीचे सारी जानकारी प्रदान करदी है।
Aadhar Card Online Registration Appointment
दोस्तों आप सभ यह ज़रूर सोंच रहे होंगे की कैसे हम Aadhar Card Online Registration के लिए रजिस्ट्रेशन करें। और रजिस्ट्रेशन के लिए कौन कौन से दस्तावेज़ महत्वपूर्ण हैं आधार कार्ड बनने में कितने दिन लग जाएंगे। तो आप परेशान न हो हम आपको नीचे आधार कार्ड के रजिस्ट्रेशन के अंतग्रत सारी सूचना प्रदान करदी गयी है।
आधार कार्ड बनाने के लिए महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट
- पैन कार्ड
- राशन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- वोटर कार्ड
- मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र
- फोटो डेबिट / क्रेडिट कार्ड
- बैंक पास्सबुबक
आधार कार्ड के लाभ Aadhar Card Online Registration
- आधार कार्ड स्कूल या कॉलेज एडमिशन लेने के लिए भी चाहये।
- किसी भी प्रकार के फॉर्म को भरने के लिए आधार कार्ड माँगा जाता है।
- नया सिम लेने के लिए भी आधार कार्ड माँगा जाता है। और नंबर को आधार कार्ड से लिंक भी करना होता है।
- किसी भी तरह के सरारी या गैरसरकारी काम को करने के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है।
- पैन कार्ड बनवाने के लिए भी सबसे पहले हमरे पास आधार कार्ड होना जरुरी है।
- या भी कह सकते हैं की बिना आधार कार्ड के कोई भी काम संभव नहीं है और भारत का नागरिक कुछ नहीं है।
Aadhar Card Online Registration ( आधार कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट )
- हमारे प्यारे दोस्तों यदि अगर आप आधार कार्ड अप्लाई करना चाहते है तो आपको सबसे पहले ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेनी होगी जो बहुत ही सरल है।
- नीचे हम आपको बताएंगे की ऑनलाइन अपॉइंटमेंट कैसे लेंगे तो नीच दिए गए रारीके का पालन करें।
- अब आपको आधार कार्ड सेंटर जाकर लम्बी लाइन में लगने की कोई आव्यशकता नहीं कियोकि अब आप ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले सकते है
- UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाके।
- आपको अपने STATE का चयन करना होगा।
- अगले कॉलम में District/City चयन करिये।
- आप अब अपना AREA का चयन करे|
- अब आप सर्च बटन पर क्लिक करे|
- अब आपकी सामने आधार कार्ड र्अर्नोलमेंट सेन्टर का Appointment फॉर्म खुल जायगा।
- आप इसमें अपनी ईमेल आईडीई ,मोबाइल नंबर ,स्टेट , सिटी ,डाले और अपने आस पास के आधार सेन्टर का चयन करें।
- अब आपको जिस तारीख, जिस समय जाना हो वो समय और तारीख उसमे दर्ज करें।
- आप फिक्स अपॉइंटमेंट के बटन पर क्लिक करें आपकी अपॉइंटमेंट अब पक्की हो गई है।
आधार कार्ड ऑनलाइन आवेदन के लिए
- आवेदक को सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर जाने के बाद आपको आधार कार्ड APPLICATION FORM दिखाई देगा।
- अब इस APLICATION FORM को आप डाउनलोड करें|
- इसमें जो भी जानकारी पूछी गयी है उसको ध्यानपूर्वक दर्ज करें।
- अब इसमें एक अपना PHOTO UPLOAD करें
- अब आप SUBMIT BUTTON पर क्लिक करदें।
Aadhar Card Online Registration ऑफलाइन आवेदन
- प्यारे दोस्तों यदि आपको ऑनलाइन आवेदन नहीं करना आता तो आप घबराइए नहीं आप आधार कार्ड को ऑफलाइन आवेदन से भी बनवा सकते हैं नज़दीकी DC ऑफिस में जाके यदि आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो निचे दिए गए तरीके का पालन करें।
- आपने देखा होग कई बार घर के बहार आधार कार्ड बनवाने वाले भी आते है।
- आप उनके पास जाकर अपनी सारी जानकारी देकर या एक फोटो क्लिक करा कर आप अपना आधार कार्ड बनवा सकते हो।
- तब कुछ दिन बाद आपका आधार कार्ड आपके घर के ADDRESS पर पहुच जाता है।
- मगर ध्यान रहे आप जब भी अपना आधार कार्ड बनवाये अपना नाम ,पता ,जन्म तिथि ,सन,सब कुछ ध्यानपूर्वक सही सही बताए।
- यदि आप इसमें कोई गलती करते है तो आपका आधार कार्ड गलत बन जायेगा पर घबराये ना वो गलती सुधर भी सकती है बाद में।
- इसलिए कृपया अपनी सारी जानकारी ध्यानपूर्वक दे।
- इस प्रकार आप अपना आधार कार्ड ऑफलाइन भी बनवा सकते हो।
आधार कार्ड Helpline Number
- Adhar Card Toll Free Number :1947
- Official Website : Uidai.Gov.in
- Email Ide : Help@uidaiGov.in
- Headquarter : New Delhi