मध्य प्रदेश मदरसा मिड डे माल योजना 2023: Madarsa Mid Day Meal Yojana

MP Madarsa Mid Day Meal Yojana | मदरसा मिड डे मील योजना मध्य प्रदेश | MP Madarsa Mid Day Meal Yojana online Form | Madarsa Mid Day Meal Scheme 2023

नमश्कार दोस्तों जैसे की आप सभ जानते ही हैं। दश की आर्थिक स्तिथि एव श्रमिक गरीब लोगों की सहायता करने के लिए सरकार कही योजनाओ एव स्कीम का निर्माण कर रही है वैसे ही मध्य प्रदेश की सरकार द्वारा एक स्कीम शुरू की गयी है जिसको ऍम पि मदरसा मिड डे मील स्कीम कहा गया है। पुराने मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी के द्वारा कैबिनेट मीटिंग में मिड डे मील (मध्यान्ह भोजन) स्कीम में राज्य के मदरसों को शामिल करने का निर्णय लिया है। मध्य प्रदेश में कुल 1,406 मदरसे हैं। जिनमे 1,375 मदरसों को  शामिल करने का निर्णय लिया गया है।

मिड डे मील योजना के माध्यम से राज्य के मदरसों के कुल 34 हज़ार से ऊपर बच्चो को पोषक तत्वों से भरपूर एव स्वादिष्ट दोपहर का भोजन उपलब्ध करवाया जायगा। राज्य के सभी मदरसों के कुल 75% बच्चो को इस स्कीम का लाभ मिलेगा। मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा इस MP Madarsa Mid Day Meal Yojana योजना के लिए 10.2 करोड़ रूपए की धनराशि भी देदी गयी है। यदि आप इस स्कीम के बारे में और सूचना प्राप्त करना चाहते हैं तोह आज हम आपको अपने इस छोटे से लेख के माध्यम से मध्य प्रदेश मदरसा मिड डे मील योजना से जुड़ी साड़ी सूचना प्रदान करेंगे। करपिया करके हमारा लेख अंत तक अवश्य पढ़ें।

MP Madarsa Mid Day Meal Yojana 2023

दोस्तों जैसे की हमने आपको ऊपर लेख में बताया MP Madarsa Mid Day Meal Yojana को मुह्यमंत्री कमलनाथ  निर्णय से अब मध्य प्रदेश के मदरसों में भी मिड डे मील उपलब्ध करवाई जायगी। इस योजना के माध्यम से राज्य के मदरसों के बच्चो को पोषक तत्वों से भरपूर एव स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध करवाया जायगा यह भोजन दोपहर के समय का होगा। राज्य क कुल 1,375 मदरसों में कुल 34 हज़ार बच्चे हैं जिनको इस मिड डे मील स्कीम का लाभ मिलेगा।

एमपी मदरसा मिड डे मील स्कीम नया अपडेट

केंद्र सरकार के द्वारा MP Madarsa Mid Day Meal Yojana के माध्यम से देश के छात्रों को डिरेस्ट बेनिफिट ट्रांसफर की सहायता के रूप में डायरेक्ट धनराशि भेजी जायगी। शिक्षा मंत्री श्री रमेश पोखरियाल निशंक के द्वारा बच्चो के लिए खाना बनाने की सामग्री के लिए धनरशि देने की मंज़ूरी देदी गयी है। इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा डीबीटी के द्वारा देश के 12 करोड़ बच्चो को डायरेक्ट धनराशि देने का फैसला किया है। इस स्कीम के माध्यम से देश में मिड डे मील को और बढ़ावा मिलेगा। राज्य सरकार द्वारा मिड डे मील का निर्माण करके बहुत अच्छा कदम उठाया है राज्य के बच्चो की सहायता के लिए।

Key Highlights of MP Madarsa Mid Day Meal Yojana

योजना का नामMP Madarsa Mid Day Meal Yojana
किसके द्वारा शुरू की गयीMukhyamantri श्री कमलनाथ जी के द्वारा
कब से शुरू की गयीOctober
लाभार्थीMPके सभी मदरसों के छात्र
बजट10.20 करोड़
उद्देअश्य34,0000 ,आदर्शो के छात्र को पोष्टिक भोजन खिलवाना
योजना का प्रकारराज्य सर्कार योजना
एमपी कैबिनेट बैठक में किये गए अन्य महत्वपूर्ण फैसले एव निर्णय

MP Cabinet Meeting 2021 में मंत्रिमंडल ने अनुसूचित जनजाति एव साहूकार अधिनियम 1972 में संसोधन को भी मजूरी दे दी है जिससे आदिवासियों को शोषण से बचाया जा सके। इस निर्णय के तहत आदिवासियों को शोषण से  अब नए क़ानून लागू किये जायेंगे। जैसे कोई भी आदिवासी बिना लाइसेंस वाले साहूकार से कर्ज नहीं ले सकता है अब। आदिवासीओ की सहायता के लिए एमपी सरकार  बहुत निष्कुल कदम उठाया  गया है यह।

सोमवार को हुई एमपी कैबिनेट मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्य सरकार को अपने एक और लक्ष्य के बारे में बताया की वह राज्य में हो रही मिलावट के खिलाफ जंग लड़ेंगे। इस जंग के लिए उन्होंने एक नारा भी दिया की “शुद्ध के लिए युद्ध” इस लक्ष्य के माध्यम से यह अपने राज्य में मिलावट करने वालो के खिलाफ सख्त कारवाही करेंगे वह सिर्फ दूध में मिलावट  करने वालों के खिलाफ ही नहीं बल्कि अनाज एव तेल ,गेहू में भी मिलावट करने वालों के खिलाफ बोहत सख्त कारवाही करेंगे और यह जंग लड़ेंगे।

मध्य प्रदेश मिड डे मील स्कीम का मेनू
  • केंद्रीय सरकार द्वारा देश में मिड डे माल के भोजन का मेनू
Rice / चावल100 ग्राम प्राथमिक कक्षा के बच्चो के लिए 150 ग्राम छठी से लेकर आठवी कक्षा के छात्रो के लिए
Daal / दाल20 ग्राम प्रथिमिक कक्षा के बच्चो के लिए 30 ग्राम छठी से लेके आठवी कक्षा के छात्रो के लिए
तेल और वसा5 ग्राम प्रथिमिक कक्षा के बच्चो के लिए 7.5 ग्राम छठी से लेकर आठवी कक्षा के छात्रो के लिए
सब्जी / Vegetable50 ग्राम प्रथिमिक कक्षा के छात्रो के लिए 75 ग्राम छठी से लेकर आठवी कक्षा के छात्रो के लिए
Important Links

यहाँ क्लिक करे

Leave a Comment